गोविंद सिंह डोटासरा ने किया जाट महासम्मेलन के पोस्टर का विमोचन, होनहार बच्चों के लिए किया जा रहा कार्यक्रम
कार्यक्रम में कई तरह की श्रेणी में दिए जाएंगे अवार्ड
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय पर वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान एवं जाट महासम्मेलन 2024 कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया
जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय पर वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान एवं जाट महासम्मेलन 2024 कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। महासम्मेलन से जुड़े जाट समाज के नेता वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मानसरोवर के चौपड़ा फार्म पर 12 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कई तरह की श्रेणी में अवार्ड दिए जाएंगे।
कक्षा 8 और 10वीं में 85 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र- छात्राओं को, यूजी और पीजी में प्रत्येक कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक और पीएचडी शोधार्थी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,पत्रकार, एंकर, सम्पादक और संवाददाता अवार्ड, वर्ष 2022-23 और 2023-24 में किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी हासिल करने वाले, सामाजिक, साहित्यिक, कला क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी अवार्ड दिया जाएगा। कबड्डी प्रतियोगिता में 15 से 40 उम्र तक की महिलाएं भाग लेंगी। पोस्टर विमोचन के बाद डोटासरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
Comment List