आईपीए की सब जूनियर और जूनियर पोलो में जयपुर के 5 खिलाड़ी
दिव्यमान-साविर की जिंदल पैंथर फाइनल में
गुलाबी नगर के नन्हे पोलो खिलाड़ी दिव्यमान सिंह दूजोद और साविर मेहराज गोदारा की टीम जिन्दल पैंथर्स ने दिल्ली के आर्मी पोलो ग्राउण्ड पर खेली जा रही आईपीए की नेशनल सब जूनियर पोलो चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली
जयपुर। गुलाबी नगर के नन्हे पोलो खिलाड़ी दिव्यमान सिंह दूजोद और साविर मेहराज गोदारा की टीम जिन्दल पैंथर्स ने दिल्ली के आर्मी पोलो ग्राउण्ड पर खेली जा रही आईपीए की नेशनल सब जूनियर पोलो चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में जिन्दल पैंथर्स का बुधवार को मुकाबला उदार पोलो से होगा। तीन टीमों के बीच लीग मुकाबलों में जिन्दल पैंथर्स ने अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। जिन्दल ने अपने पहले मुकाबले में उदार गोल्डन ग्रीन को 5-1 से पराजित किया, वहीं दूसरे मैच में उदार पोलो को 4-2 से शिकस्त दी। उदार पोलो ने उदार गोल्डन ग्रीन पर 2-0 की जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।
जूनियर चैंपियनशिप आज से
आईपीए की जूनियर पोलो चैंपियनशिप भी बुधवार को शुरू होगी। चैंपियनशिप में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मुकाबला उदार गोल्डन ग्रीन और सालवो के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच जिन्दल पैंथर और उदार पोलो के बीच खेला जाएगा। फाइनल 7 दिसम्बर को होगा।
जूनियर इंटरनेशनल में खेल चुके हैं साविर और दिव्यमान
साविर गोदारा और दिव्यमान सिंह जयपुर पोलो सत्र में रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर इंटरनेशनल जूनियर मैच में ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय टीम में खेल चुके हैं। इस मैच में भारतीय टीम विजेता रही थी। दिव्यमान जहां दूजोद के बास्केटबाल परिवार से हैं, वहीं साविर के पिता ध्रुवपाल गोदारा देश के नामी पोलो खिलाड़ियों में शुमार हैं।
जयपुर के ये खिलाड़ी
सब जूनियर और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में जयपुर के पांच खिलाड़ी खेल रहे हैं। दिव्यमान सिंह, साविर मेहराज गोदारा, आरव मेवाड़ा और लक्ष्यराज सिंह दोनों चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि कविश शर्मा सब जूनियर में खेल रहे हैं। लक्ष्यराज और कविश शर्मा उदार गोल्डन ग्रीन तथा आरव मेवाड़ा सालवो टीम में खेल रहे हैं।
Comment List