किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का राज्यसभा में शोर शराबा, जगदीप धनखड़ ने दी सदस्यों का नाम इंगित करने की चेतावनी
सरकार को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए जाने चाहिए
कांग्रेस तथा विपक्ष दलों के सदस्य किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
नई दिल्ली। कांग्रेस तथा अन्य कुछ विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में शोर शराबा किया। सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद शून्यकाल के दौरान सभापति की अनुमति से उठाए गए मुद्दे के अंतर्गत संबंधित सदस्य का नाम पुकारा तो कांग्रेस तथा विपक्ष दलों के सदस्य किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समक्ष आ गए तो धनखड़ ने सदस्यों का नाम इंगित करने की चेतावनी दी।
इसके बाद कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि सदन में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए और सरकार को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए जाने चाहिए। इसके बाद भी कुछ समय तक कांग्रेस के सदस्य सदन में शोर शराबा करते रहे।
Comment List