कांग्रेस में बदलाव को लेकर उथल-पुथल, युवा नेताओं की सेकंड लाइन तैयार करेगी पार्टी

संगठन में ऊपर से नीचे तक युवा नेताओं को लाने पर विचार किया जा रहा है

कांग्रेस में बदलाव को लेकर उथल-पुथल, युवा नेताओं की सेकंड लाइन तैयार करेगी पार्टी

कांग्रेस ने संगठन में बदलाव करने का प्लान बनाया था, लेकिन पहले लोकसभा चुनाव और उसके बाद उपचुनाव के चलते बदलाव स्थगित हो गया।

जयपुर। विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में बदलाव को लेकर उथल-पुथल बनी हुई है। अब पार्टी प्रदेश में युवा नेताओं की सेकंड लाइन तैयार करेगी और इसकी शुरुआत जिलाध्यक्षों के माध्यम से की जाएगी। पीसीसी ने उपचुनाव में हार के बाद माना है कि अधिकांश जगह बड़े नेताओं के बाद पार्टी के पास सेकंड लाइन के नेता नहीं हैं, जो विपक्ष को चुनौती दे सकें। ज्यादातर बड़े नेताओं ने अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए सेकंड लाइन तैयार ही नहीं होने दी। अब संगठन में ऊपर से नीचे तक युवा नेताओं को लाने पर विचार किया जा रहा है। इसकी शुरुआत जल्द ही कांग्रेस जिलाध्यक्षों के माध्यम से की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस ने संगठन में बदलाव करने का प्लान बनाया था, लेकिन पहले लोकसभा चुनाव और उसके बाद उपचुनाव के चलते बदलाव स्थगित हो गया।

नए नेताओं के चयन में भी आएंगी अड़चनें
युवा विधायक अभिमन्यु पूनिया, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया जैसे युवाओं को कांग्रेस आगे लाना चाहती है, लेकिन अधिकांश युवा नेता भी अलग अलग दिग्गज नेताओं के समर्थक हैं। ऐसे में गुटों के बीच ऊर्जावान युवा नेताओं का चयन करना भी टेढ़ी खीर है। राजस्थान कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट जैसे नेताओं के अलग-अलग समर्थक युवा नेता हैं। पार्टी सभी नेताओं से नाम लेकर इंटरव्यू प्रक्रिया से नेताओं का चयन करेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत
राजस्थान में सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 252 पर कार अनियंत्रित होकर गड्डे...
युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले की 9 नई नीतियां जारी
ढ़ाई दिन के झोपड़े को संस्कृत महाविद्यालय घोषित करने की मांग
दरगाह शरीफ की सुरक्षा के लिये लगाये एटीएस के कमांडो
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का राज्यसभा में शोर शराबा, जगदीप धनखड़ ने दी सदस्यों का नाम इंगित करने की चेतावनी
कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, दो घायल