कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, दो घायल
कैंटर चालक सहित दो लोग घायल हो गए
राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई
चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि बुकनसर के पास मेगा हाइवे पर देर रात करीब ढाई बजे कैंटर और एक कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा कैंटर चालक सहित दो लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कमलेश (26), नंदलाल (23), पवन कुमार, राकेश कुमार (33) निवासी राजासर एवं धनराज निवासी सीकर के रूप में की गयी है। मृतक सभी कार में सवार थे, जो सरदार शहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।
Comment List