अनदेखी: 20 दिन से टूटी पड़ी है पेयजल पाइप लाइन, लेकिन अधिकारियों को जानकारी नहीं
राहगीरों और सड़क पर फल-सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यापारियों को हो रही परेशानी
रोज बह रहा हजारों लीटर अमृत, सड़क पर फैल रहा कीचड़
सांगोद। सांगोद-जोलपा रोड पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बाहर सडक किनारे करीब 20 दिनों से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है। जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। लगातार बहते पानी से आस पास भी कीचड़ रहने लगा है। जिस करण यहा से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इतने दिनों से ना तो किसी अधिकारी ने इस समस्या की ओर ध्यान दिया ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने। जिससे यह समस्या लगातार लोगो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सोमवार के दिन लगने वाले हाट बाजार के दौरान भी नीचे बैठ कर व्यापार करने वाले व्यापारी इस बहते पानी से काफी परेशान रहे।
व्यापार का हो रहा नुकसान
व्यापारियों ने बताया कि इस बहते पानी के कारण हो रहे कीचड़ के चलते यहां बैठ कर व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्राहकों के साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है।
इस समस्या के कारण पिछले कई दिनों से फल और सब्जी बेचने का काम करने वाले व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम भी जब सब्जी लेने के लिए इस ओर आते हैं तो बहते पानी के बीच से होकर निकलना पड़ रहा है। अधिकारियों को जल्द इस पाइप लाइन को सही करवाना चाहिए। जिससे पानी की बचत हो और लोगों को इसकी वजह से हो रही कीचड़ की समस्या से भी निजात मिल सके।
- हेमंत चतुर्वेदी, स्थानीय निवासी
समस्या की जानकारी नहीं थी। जल्द ही पाइप लाइन के लीकेज का पता लगाकर उसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा।
- दिनेश गोचर, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग
Comment List