दो साल बाद भी धरातल पर नहीं उतरी जल जीवन मिशन योजना
एक भी घर में नल से नहीं टपका जल, सड़कों व नालियों की खुदाई करके काम तक अधूरा छोड़ दिया
सड़क पर फैल रहा नालियों का गंदा पानी, राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में हो रही परेशानी
मोड़क स्टेशन। मोड़क स्टेशन की ग्राम पंचायत असकली के ढाबादेह में पीएचईडी ने जल जीवन मिशन के तहत किया जाने वाला नल लाइन का कार्य लम्बे समय से अधूरा छोड़ रखा है। जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत ढाबादेह में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाना था। इसके लिए गलियों की सड़कें व नालियां खोद कर उनको अधूरा छोड़ रखा है। जिससे गलियों में राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों तक को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिसके कारण ही समय सड़कों पर कीचड़ फैला रहता है। भाजपा कार्यकर्ता युवा नेता आकाश यादव ने बताया कि मोड़क गांव में आयोजित समस्या समाधान शिविर में शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के माध्यम से पीएचईडी विभाग को इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पाइप लाइन डालने के बाद सड़क पर गड्ढ़े तक नहीं भरे
ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव में जल जीवन मिशन योजना आई थी तब लोगों को आस बंधी थी कि अब नल से हर घर तक पानी पहुंच जाएगा। लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी एक भी घर में इस योजना के तहत पानी नहीं पहुंचा। विभाग ने सड़क व नालियां खोद कर पाइप लाइन डाल दी है। लेकिन अधिकारी पानी पहुंचाना भूल गए हैं। पाइप लाइन डालने के लिए जो सीसी रोड खोदा गया था। उसको भी ठेकेदार ने सही नहीं किया। जिससे रोड पर जगह-जगह गड्ढे अलग से हो रहे हैं।
इनका कहना
ठेकेदार द्वारा जिन घरों में कनेक्शन दिए गए थे, उन घरों में आधे से अधिक कनेक्शन तो वाहनों के कारण टूट चुके हैं।
-आकाश यादव
विभाग को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। जितनी जल्दी हो सकेगा, उतनी जल्दी कार्य पूर्ण कर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे। -आबिद खान, सरपंच, असकली ग्राम पंचायत
पाइप लाइनों में पानी की सप्लाई की टेस्टिंग की जा रही है। जल्द से जल्द पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। अभी पुरानी लाइनों में ही पानी दिया जा रहा है। पाइप लाइनों में टेस्टिंग का काम पूरा होने के बाद सड़कों व नालियों को भी दुरुस्त करवा दिया जाएगा।
-नीरज बैसवाल, जेईएन, पीएचईडी
Comment List