सुशीला को सम्मानित कर राजस्थान क्रिकेट संघ ने लिया गोद
राजस्थान के कोने-कोने में खेल के हर क्षेत्र की प्रतिभाएं छिपी हुई हैं
राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी ने प्रतापगढ़ जिले की प्रतिभावान युवा महिला क्रिकेटर सुशीला मीणा को सम्मानित कर गोद लिया।
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी ने प्रतापगढ़ जिले की प्रतिभावान युवा महिला क्रिकेटर सुशीला मीणा को सम्मानित कर गोद लिया। आरसीए एडहॉक कमेटी के कंवीनर जयदीप बिहाणी के अनुसार इस अवसर पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, कानून मंत्री जोगाराम पटेल व प्रताप जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा की उपस्तिथि में सुशीला मीणा का मार्ल्यापण कर क्रिकेट का किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही आरसीए ने सुशीला मीणा को गोद लेकर जयपुर में प्रशिक्षित कोचों की निगरानी मे विशेष प्रशिक्षण सहित उसकी शिक्षा,आवास व अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी की व्यवस्था उठाने का अधिकृत पत्र उसके पिता को सौंपा। खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सुशीला मीणा की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा की राजस्थान के कोने-कोने में खेल के हर क्षेत्र की बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं जिन्हे बस एक उचित अवसर की तलाश है।
इस अवसर पर जोगाराम पटेल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, आरसीए एडहॉक कमेटी, आरसीए, प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष हेमंत मीणा एवं सचिव पिंकेश पोरवाल का प्रतिभावान युवा महिला खिलाड़ी सुशीला मीणा की प्रतिभा को पहचान कर उसके प्रशिक्षण सहित अन्य सभी मूलभूत आवश्यकतों की जिम्मेदारी उठाने व उसके भविष्य को संवारने हेतु किये जा रहे सभी प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सुशीला मीणा भविष्य में वह देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
Comment List