गुंडागर्दी, रहजनी और लूटपाट समेत अपराधों में आई 10 प्रतिशत कमी, एरिया डोमिनेशन से बदमाशों पर कसी नकेल
अजयपाल लाम्बा का बदमाशों के खिलाफ चौथा बड़ा एक्शन
पेन्डिग केसों में 74 और 151 सीआरपीसी/ 170बीएनएस के तहत 723 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
जयपुर। जयपुर रेंज में बदमाशों की गुण्डागर्दी, राहगीरों से छीना-झपटी और लूटपाट में कमी आई है। आईजी रेंज ने बदमाशों पर ऐसी नकेल कसी कि उन्हें टीमों ने सोते हुए पकड़ लिया। उसके बाद पूछताछ कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। जयपुर रेंज में एरिया डोमिनेशनके तहत यह चौथी बड़ी कार्रवाई की गई। सर्दी में सुबह करीब छह बजे 243 टीमों ने एक साथ अलग-अलग जगह दबिश देकर 377 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। चंद दिनों में ही चार बार की गई एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई से आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय उत्पन्न हुआ है। अब तक एरिया डोमिनेशन के तहत रेंज में 128 केस दर्ज कर 673 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पेन्डिग केसों में 74 और 151 सीआरपीसी/ 170बीएनएस के तहत 723 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
छह जिलों में बड़ी कार्रवाई
आईजी रेंज जयपुर अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर छह जिलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। कोटपुतली-बहरोड़ में 42 टीमों में शामिल 258 पुलिसकर्मियों ने 123 जगह रेड डाली। दौसा में 55 टीमों में 297 पुलिसकर्मियों ने 167, भिवाड़ी में 18 टीमों के 75 पुलिसकर्मियों ने 32, खैरथल-तिजारा में 11 टीमों के 64 पुलिसकर्मियों ने 53, अलवर में 67 टीमों के 279 पुलिसकर्मियों ने 194, जयपुर ग्रामीण में 50 टीमोें के 223 पुलिसकर्मियों ने 217 जगह दबिश दी। इस तरह छह जिलों में 243 टीमों के 1196 पुलिसकर्मियों ने 786 जगह दबिश दी।
छापेमारी में गिरफ्तारी
टीमों ने दबिश देकर छह जिलों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, जैसे जघन्य अपराधों में 16, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी समेत अन्य अपराध में 99, सामान्य मामलों में 15 वांछितों और 170 बीनएस के तहत 247 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
जयपुर रेंज में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एरिया डोमिनेशन की चौथी कार्रवाई की गई है। इन कार्रवाईयों से रेंज में गुण्डागर्दी, छीना झपटी समेत अन्य वारदात में कमी आई है। सभी क्राइम में 10 प्रतिशत की कमी हुई है। ये कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।
-अजय पाल लाम्बा, आईजी जयपुर रेंज
Comment List