जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। पहली बार टेंट में खुले में बैठकर अधिकारियों ने परिवाद की सुनवाई की और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण वर्मा ने जिले के नांता स्थित फ्लाई ऐश ब्रिक्स फेक्ट्री का निरीक्षण किया इस अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया ।
शहर की पोक्सो क्रम संख्या - 5 अदालत ने 3 साल पुराने भतीजी से छेड़छाड़ के मामले में चाचा को दोषी मानते हुए गुरुवार को 3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई । अदालत ने आरोपी चाचा पर 10000 का जुमार्ना भी लगाया ।
अस्पताल में लावारिस जानवर, कुत्ते वार्डों में बेरोक टोक घूमते है। अस्पताल प्रशासन दावा कर रहा है उनके यहां पेस्टीसाइट कंट्रोल प्रोग्राम चल रहा है। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि अस्पताल में कॉक्रोच, मच्छर और चूहों ने अपना स्थाई बसेरा बना लिया है।
रिश्वत के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) स्पेशल यूनिट ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय इटावा की महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और दलाल के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से रिश्वत राशि मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उद्योग नगर पुलिस ने बुधवार को गोवंश पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर चोट पहुंचाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी भूपेंद्र झा को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास की ओर से द्वितीय चरण में लगातार शिविरों का आयोजन कर सरकार द्वारा दी गई विशेष छूट एवं नियमों में किए जा रहे सरलीकरण का लाभ आमजन को लगातार पहुंचाया जा रहा है ।
दैनिक नवज्योति ने गत दिनों पर्दाफाश किया था कि किस प्रकार खैराबाद ग्राम पंचायत के नाम पर सरपंच चारागाह भूमि को खोदकर व मिट्टी बेच कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।