हथियार बंद बदमाशों ने प्रोपर्टी कारोबारी के घर बोला धावा : गोदाम व घर के गेट तोडे़, हमलावर सीसीटीवी में कैद
शुरूआती जांच में पुराने विवाद का मामला सामने आ रहा
बदमाशों ने दरबार के बाग में बुधवार बीती रात प्रोपर्टी डीलर कदीर बाबा के घर के बाहर सरियों व डंडों से हमला कर दिया। जिससे कस्बे में डर का माहौल बना है। पीड़ित ने बताया कि करीब 11 बजे कुछ बदमाशों ने उसके घर के बाहर हमला कर दिया, जहां पर अलाव ताप रहे लोग डरकर छिप गए। बदमाशों के हाथ में डंडे व सरिए थे।
कैथून। कैथून नगर में बदमाशों ने दरबार के बाग में बुधवार बीती रात प्रोपर्टी डीलर कदीर बाबा के घर के बाहर सरियों व डंडों से हमला कर दिया। जिससे कस्बे में डर का माहौल बना है। पीड़ित ने बताया कि करीब 11 बजे कुछ बदमाशों ने उसके घर के बाहर हमला कर दिया, जहां पर अलाव ताप रहे लोग डरकर छिप गए। बदमाशों के हाथ में डंडे व सरिए थे। बदमाशों ने गोदाम व घर के गेट पर वार किए, बाहर खड़ी बाइक में भी तोड़फोड़ की। वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें बदमाशों ने बाइक में तोड़फोड़ की। कैथून थाना एसआई श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि कदीर ने थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि उसका मकान कोटा कैथून रोड स्थित दरबार का बाग, मसूरिया नगर में है। मकान के सामने ही गोदाम है।
जहां गाड़ियां खड़ी रहती हैं। बुधवार रात करीब 11 बजे गोदाम के बाहर बैठकर अलाव ताप रहे थे। उसी समय 5-6 बाइक पर बदमाश आए। करीब 150 फीट दूर जाकर रुके। बाइक से उतरकर बदमाश चिल्लाए कि गोली मार, गोली मार। बदमाशों के चिल्लाने की आवाज सुनकर हम गोदाम के अंदर आ गए और गेट लगा लिया। बदमाशों ने गोदाम के सामने आकर सरिए और डंडों से गेट तोड़ दिया। वहीं घर के गेट में तोड़फोड़ की। बाहर रखी कुर्सियां भी तोड़ दी। कदीर बाबा ने रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले बदमाशों ने 2 किमी दूर मवासा रोड पर सलीम महरौली की बाइक में तोड़फोड़ की थी।
शुरूआती जांच में पुराने विवाद का मामला सामने आ रहा है, पीड़ित की ओर से नामजद रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
- श्यामसुंदर चौधरी, एसआई।

Comment List