असर खबर का - आखिर बदली खराब पेयजल पाइप लाइन

दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन

असर खबर का - आखिर बदली खराब पेयजल पाइप लाइन

पेयजल के लिए एक महीने से परेशान लोगों ने कार्यालय पर दो दिन पहले किया था मटकी फोड़ प्रदर्शन।

रावतभाटा। दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन प्रशासन ने हरकत में आते हुए रावतभाटा की बाडोलिया ग्राम पंचायत में पिछले एक महीने से जारी पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया। जानकारी के अनुसार रावतभाटा की ग्राम पंचायत बाडोलिया में लोग लगभग एक महीने से पेयजल के लिए काफी परेशान थे। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कई बार लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिए। लेकिन कोई अधिकारी कान आंख बंद कर सोए रहे। कार्यालय पर किया मटकी फोड़ प्रदर्शनसमस्या से परेशान लोगों ने आखिर दो दिन पहले गुरूवार को कार्यालय पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। साथ ही शुक्रवार को इस मामले को दैनिक नवज्योति में प्रमुखता से उठाते हुए प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ प्रशासन जागा और पेयजल की जली हुई व खराब पाइप लाइनों को बदल कर व दुरुस्त कर समाधान किया। लोगों ने समस्या का समाधान होने पर दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया। 

पूर्व में कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन समाधान नहीं हुआ। दैनिक नवज्योति पर खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा। एक महीने से जो पानी की व्यवस्था पंचायत द्वारा नहीं की जा रही थी, उस समस्या का समाधान तुरंत करते हुए पानी की लाइन ठीक कर ग्रामीणों को राहत दी गई। 
- सपना शर्मा, स्थानीय निवासी

जो कार्य एक महीने से नहीं हुआ, वो कार्य न्यूज पेपर पर खबर प्रसारित होने के बाद कुछ ही समय में हो गया। प्रशासन ने लाइन को ठीक कर ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था कर दी। 
- साहिल, स्थानीय युवक

दैनिक नवज्योति में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन और पंचायत द्वारा नई पाइप लाइन डाल दी गई है। जिससे हम ग्राम वासियों को राहत मिली है। दैनिक नवज्योति का बहुत-बहुत आभार करता हूं, जिसकी खबर से हम ग्रामीणों को पानी मिल पाया। 
- लक्ष्मण सिंह, स्थानीय निवासी

Read More जेमफील्ड्स ने काजेम में पन्ना खनन को रोका

Post Comment

Comment List