नारकोटिक्स ने जब्त की 123 ग्राम एमडी, महिला तस्कर भी गिरफ्तार
कॉलेज-यूनिवर्सिटी में ड्रग सप्लाई नेटवर्क पर एनसीबी की बड़ी कार्रवाई
गिरफ्तार महिला कविता गुर्जर को छोटे-छोटे पाउच में पैक किए गए मेफेड्रोन के साथ पकड़ा गया।
जयपुर। नार्को फ्री कैंपस पहल और नशे के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी जयपुर जोनल यूनिट ने जोनल निदेशक घनश्याम सोनी के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में 123.8 ग्राम मेफेड्रोन यानी एमडी जो कि एक प्रतिबंधित पदार्थ है की जब्ती की और एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई मणिपाल यूनिवर्सिटी दहमी कलां के आसपास के क्षेत्र में की गई जो हाल के समय में अवैध नशीले पदार्थों की गतिविधियों का केंद्र बन गया था। गिरफ्तार महिला कविता गुर्जर को छोटे-छोटे पाउच में पैक किए गए मेफेड्रोन के साथ पकड़ा गया, जिसे यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास वितरित करने की योजना थी। जब्त नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग छह लाख रुपए है। सोनी ने बताया कि एनसीबी ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।
Comment List