पर्यटकों ने किए ‘भीम और स्कंदी’ के दीदार
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रानी के दोनों शावक आकर्षण का केन्द्र
बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि शावकों का वजन पहले की अपेक्षा बढ़ा है।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रानी के दोनों शावक ‘भीम और स्कंदी’ पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इन्हें अब पार्क में पर्यटकों के अवलोकनार्थ डिस्प्ले एन्क्लोजर में शिफ्ट कर दिया गया है। दोनों शावकों की अटखेलियां देख पर्यटक भी रोमांचित दिखाई दिए।
डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि भीम और स्कंदी दोनों स्वस्थ हैं।
ये करीब सात माह के हो गए हैं। जिन्हें अब डिस्प्ले एन्क्लोजर एरिया में पर्यटकों के अवनोकनार्थ छोड़ा गया है। बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि शावकों का वजन पहले की अपेक्षा बढ़ा है। इसके अतिरिक्त यहां रेस्क्यू सेंटर स्थित नियोनिटेल केयर यूनिट में शेरनी तारा के शावक की देखरेख की जा रही है। इसके वजन भी पहले की अपेक्षा बढ़ा है।
Comment List