रीको की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर पौषबड़ा कार्यक्रम का किया विरोध
बदमाशों ने अवैध कब्जा कर बिजली कनेक्शन भी ले लिया
पुलिस ने बताया कि रविवार को रीको फिनटेक पार्क के पास प्राचीन भौमियाजी के मंदिर में पौषबड़ों का आयोजन था।
जयपुर। शहर के टोंक रोड स्थित तरुछाया नगर के पास रीको के फिनटेक पार्क की दो बीघा जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस जगह पर बदमाशों ने अवैध कब्जा कर बिजली कनेक्शन भी ले लिया। इसे बिजली विभाग ने काट दिया। लोगों ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर विरोध किया। इसके अलावा लोगों ने रीको की जमीन पर कब्जा हटाने के लिए उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से भी मांग की है। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। पुलिस ने बताया कि रीको फिनटेक पार्क के पास प्राचीन भौमियाजी के मंदिर में पौषबड़ों का आयोजन था।
यहां समुदाय विशेष के लोगों ने भौमियाजी के मंदिर के सामने बैठने से श्रद्धालुओं को मना किया और विवाद खड़ा कर दिया। इसके बाद आसपास की 10 से अधिक कॉलोनी के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। सूचना पर एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा और सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रीको की जमीन से कब्जा हटाने की मांग की। आयोजन को लेकर दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे का विरोध किया। मौके पर बने दोनों समुदायों के धार्मिक स्थलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है।
Comment List