खड़गे और राहुल गांधी ने कांशीराम को किया नमन, कहा- पिछड़े वर्ग को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने में दिया योगदान
हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा
समानता और सामाजिक न्याय के पुरोधा के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। गांधी ने कहा कि महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित आंदोलन के प्रमुख नेता तथा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। खड़गे ने कहा कि समाज के दलित, वंचित, शोषित व पिछड़े वर्ग को भारतीय राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने समानता और सामाजिक न्याय के पुरोधा के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। गांधी ने कहा कि महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष, सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा।
Comment List