गन पॉइंट पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : 4 आरोपी गिरफ्तार, दो देशी कट्टे व कारतूस जब्त

वारदात का महज 2 दिन में खुलासा

गन पॉइंट पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : 4 आरोपी गिरफ्तार, दो देशी कट्टे व कारतूस जब्त

आरोपी राकेश कुमार जाटव को रिको एरिया से दस्तयाब कर पुलिस ने तलाशी में एक देशी कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।

जयपुर। करौली जिले में थाना नई मण्डी पुलिस ने दो दिन पहले वृंदावन रिसोर्ट के पास महुआ रोड़ पर गन पॉइंट पर हुई लूट की वारदात का 2 दिन में खुलासा कर लूट गिरोह के 4 आरोपी प्रवेन्द्र कुमार जाटव पुत्र भगवान सिंह (22) निवासी हलैना भरतपुर, धर्मपाल उर्फ खिल्लन जाटव पुत्र सोहनलाल (20) निवासी उच्चैन भरतपुर, लाखन सिंह भण्डारी उर्फ कल्ला जाटव पुत्र घनश्याम (21) व राकेश कुमार जाटव पुत्र बिजेन्द्र (25) निवासी नई मण्डी हिण्डौन सिटी को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टे व कारतूस जब्त किए हैं। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 11 जनवरी रात करीब को 7 बजे वृंदावन रिसोर्ट से आगे महुआ रोड़ पर 4 अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाश सोनू खटीक निवासी क्यारदां कलां नईमण्डी हिण्डौन सिटी को हथियार दिखा जान से मारने की धमकी दे 9840 रूपये लूटकर ले गये। सूचना पर एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह, सीओ गिरधर सिंह व एसएचओ नई मंडी कुलदीप सिंह आरपीएस तत्काल मौके पर पहुंचे।       

बदमाशों की तलाश के लिए 3 टीमों का गठन किया गया। अज्ञात बदमाशों की तलाश में गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। आसूचना संकलन के साथ मुखबीरों को एक्टिव कर जानकारी जुटाई गयी। इसी दौरान टीम के सदस्य को सूचना मिली कि लूट के आरोपी प्रवेन्द्र कुमार व धर्मपाल इस समय रेंवई मोड़ पर खड़े हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घेर कर आरोपी प्रवेन्द्र कुमार व धर्मपाल को दबोच लिया। शेष आरोपियों की तलाशी के दौरान हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को मिली सूचना पर आरोपी लाखन भण्डारी उर्फ कल्ला जाटव को ओवरब्रिज से आगे महुवा रोड डिटेन कर तलाशी में एक देशी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया। चौथे वांछित आरोपी राकेश कुमार जाटव को रिको एरिया से दस्तयाब कर पुलिस ने तलाशी में एक देशी कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। चारों आरोपियों के लूट की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी राकेश और लाखन के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में दो प्रकरण दर्ज किए गए।                   

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत