जयपुर ग्रामीण व थाना अमरसर की बड़ी कार्रवाई : जाली नोट बनाने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त

आरोपी के पास से कुल 1.05 लाख रूपये के करेन्सी

जयपुर ग्रामीण व थाना अमरसर की बड़ी कार्रवाई : जाली नोट बनाने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त

तलाशी में 100 रूपये के 390 कुल 39 हजार रूपये व 200 रूपये के 330 कुल 66 हजार रूपये, समग्र 01 लाख 05 हजार रूपये की भारतीय जाली मुद्रा पायी गई।

जयपुर। ग्रामीण जिले की स्पेशल टीम एवं थाना अमरसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर धानोता गांव से पहले राडावास रोड पर नाकाबंदी में बाइक सवार आरोपी सचिन यादव पुत्र रामावतार निवासी हरदा वाली ढाणी बिलान्दपुर थाना अमरसर को गिरफ्तार कर 1.05 लाख रुपए की भारतीय जाली करेन्सी सहित जाली मुद्रा बनाने में प्रयुक्त एक प्रिंटर, प्रिंटर में डालने वाली अलग-अलग रंगों की स्याही के छह डिब्बे, प्रिंटर पेपर, कैची कागज काटने का चाकू एवं लोहे की स्केल जब्त की है। उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों एवं संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश के नेतृत्व मे डीएसटी टीम ने कूट रचित भारतीय मुद्रा बनाने व सप्लाई करने वाले अपराधियों के संबंध में आसूचना एकत्र करना प्रारंभ किया। 

इसी क्रम में डीएसटी के कांस्टेबल मनोज को थाना अमरसर क्षेत्र में कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा बनाकर सप्लाई करने की सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन में थाना अमरसर व डीएसटी की संयुक्त टीम गठित कर धानोता गांव से करीब 200-300 मीटर पहले राडावास रोड़ पहुँचकर नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध बाइक RJ 14 ZK 1289 को रुकवा चालक सचिन यादव को डिटेन कर तलाशी ली गई। तलाशी में 100 रूपये के 390 कुल 39 हजार रूपये व 200 रूपये के 330 कुल 66 हजार रूपये, समग्र 01 लाख 05 हजार रूपये की भारतीय जाली मुद्रा पायी गई। जिस पर अभियुक्त के कब्जे से जाली नोट व जाली नोट सप्लाई करने में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई। आरोपी सचिन यादव की निशानदेही से उसके घर से कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा बनाने में प्रयुक्त एक प्रिन्टर, प्रिन्टर में डालने वाली अलग-अलग रंगो की स्याही के 06 डिब्बे, प्रिंट पेपर, कैंची, कागज काटने का चाकू व लोहे की स्केल बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर इससे पहले भारतीय जाली मुद्रा किन किन व्यक्तियों को, किन किन स्थानों पर और कितनी मात्रा में सप्लाई की, इस गिरोह में अन्य कौन कौन अपराधी शामिल हैं इस संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान एसएचओ शाहपुरा हेमराज के सुपुर्द किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना अमरसर से एसएचओ अरूण सिंह कांस्टेबल रामावतार, वीरेंद्र, ओमप्रकाश, मोहनलाल, मामराज एवं मंजीत तथा डीएसटी से हेड कांस्टेबल रामनिवास, सतेंद्र, कांस्टेबल गंगासहाय, मनोज, किशनलाल, राकेश कुमार, मनोज, संदीप कुमार, राजपाल, रतिराम, सुभाष चन्द, तेजपाल व कांस्टेबल चालक राजू लाल शामिल थे। सह उपमहानिरीक्षक आनंद शर्मा ने आमजन से अपील की है कि जाली भारतीय करेंसी मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दें। यह करेन्सी भारतीय अर्थव्यवस्था के विरुद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है, जिसे रोकने में सहयोग करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। जाली करेंसी के प्रचलन को रोकने में नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Post Comment

Comment List

Latest News

खुद को ही मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग बता दिया, यह हिंदू समाज का अपमान : मदन राठौड़ खुद को ही मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग बता दिया, यह हिंदू समाज का अपमान : मदन राठौड़
भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की जयपुर...
पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार, हमले को 6 दिन हो चुके : आप
कांग्रेस पार्टी संविधान को रौंदने वाली सबसे बड़ी दोषी है, देश की जनता अब कांग्रेस की सस्ती राजनीति और ढकोसले को समझ चुकी : राजेंद्र राठौड़
स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में भीषण ब्लैकआउट : मेट्रो ट्रेन स्टेशन के बीच सुरंगों में फंसी, मोबाइल नेटवर्क ठप;  ट्रैफिक सिग्नल भी प्रभावित 
मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक की, स्टेट टर्मिनल पर चर्चा
जयपुर में गुजराती गैंग द्वारा चैन स्नैचिंग का खुलासा : 4 आरोपी गिरफ्तार, एक चैन और ऑटो बरामद
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, भूमि विकास बैंक ऋणधारकों के लिए बड़ी राहत