कहीं दूध पिलाकर तो कहीं ठुमके लगाकर वर्ष-2025 का किया स्वागत

नए साल के जश्न में डूबा जयपुर, क्लबों में थिरके युवा

कहीं दूध पिलाकर तो कहीं ठुमके लगाकर वर्ष-2025 का किया स्वागत

इसी तरह मिल्क क्लब संस्था की ओर से सांगानेर के विभिन्न स्थानों पर दूध-जलेबी के साथ नए साल का स्वागत किया गया।

जयपुर। नए साल के स्वागत को लेकर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें शहर के यूथ में अलग ही जोश देखने को मिला। वहीं, कई लोगों ने अपने घरों में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ नए साल का स्वागत किया। जयपुर शहर के विभिन्न क्लब और होटलों सहित अन्य जगहों पर आरजे व सिंगर्स ने अपनी परफॉरर्मेंस से न्यू इयर ईव को स्पेशल बनाया। इस दौरान क्लबों और होटलों में डीजे की धुन पर शहरवासी जमकर ठुमके। शहर के अधिकतर होटलों में यूथ के लिए नए साल को लेकर विशेष तैयारियां रखी गई थी। 

हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर ने दी प्रस्तुति
31 दिसंबर की रात वैशाली नगर स्थित जानकी पैराडाइज में लाइव कॉन्सर्ट अनस्टॉपेबल ईव में हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। इस दौरान अरेबियन नाइट सेलिब्रेशन, न्यू इयर रॉयल बैस सरीखे इवेंट आकर्षण का केंद्र रहे। टोंक रोड स्थित एक रिसोर्ट में ट्रेडिशनल न्यू इयर सेलिब्रेशन में लोक नृत्य, राजस्थानी संगीत व पारंपरिक व्यंजन का आनंद शहरवासियों ने लिया। होटल फर्न में सिंगर राहुल और समीक्षा ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय बनाया। वहीं न्यू इयर एस्ट्रावैगांजा कार्यक्रम में लाइव बैंड व फाइन डाइनिंग आकर्षण केन्द्र रहा। 

जयपुर क्लब में थिरके युवा
जयपुर क्लब में 18,500 स्क्वायर फीट का शाही शामियाना आकर्षण का केंद्र रहा। रेड और ब्लैक थीम पर हुई इस पार्टी में गाला डिनर में कॉन्टिनेंटल, इंडियन, थाई, पेन एशियन के साथ राजस्थानी ट्रेडिशनल फूड, मिलेट्स से बने व्यंजन, कई तरह की सॉफ्ट-हॉट ड्रिंक्स और मल्टीकुजीन परोसे गए। इस दौरान दिल्ली के डीजे की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीता। डीजे नाइट्स के साथ ही लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट ने पार्टी को और आकर्षण बनाया। 

जय क्लब में जमकर नाचे मैंबर
न्यू ईयर ईव पर शहर के जय क्लब में हुए सेलिब्रेशन में क्लब मैंबर्स 10 हजार फीट डांस फ्लोर पर जमकर नाचे। प्रोग्राम में मल्टीपल एरिअल आर्टिस्ट के साथ एक स्पेशल डांस गु्रप ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान युवाओं ने एमआई लाइट्स के बीच हाई वोल्ट वाले साउंड के साथ एंजॉय किया। वहीं, आरएएस क्लब में सिंगर अजय सूफी ने अलग ही अंदाज में अपने सुरों की ध्वनि से संगीत प्रेमियों का दिल जीता। इसी तरह शहर के अन्य क्लब में भी रातभर पार्टिया चलती रही। प्रेस क्लब में भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More सर्वकालिक ऊंचाई पर सोना-चांदी : शुद्ध सोना 900 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में 1100 रुपए की बढ़ोतरी

दूध-जलेबी से स्वागत
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के कई स्थानों पर दूध-जलेबी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। मुख्य आयोजन इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी और राजस्थान युवा छात्र संस्था की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुआ। यहां शाम छह बजे से मध्यरात्रि तक लोगों को दूध पिलाया गया। वहीं लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। छोटी चौपड पर व्यापारियों ने पर्यटकों को दूध पिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दी। इसी तरह मिल्क क्लब संस्था की ओर से सांगानेर के विभिन्न स्थानों पर दूध-जलेबी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज, मालवीय नगर की ओर से श्रीअग्रसेन भवन पर दुग्ध महोत्सव मनाया गया। 

Read More दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
पहले जैसे विकास के पथ पर अग्रसर करना है, तो उन लोगों को चुने जिन्होंने दिल्ली के लिए सच में...
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य
भारत की परेशानी बढ़ा रहा अमेरिका : तेजस के इंजन के बाद अब अपाचे की डिलीवरी में देरी, दूसरी बार बढ़ाई गई समय सीमा भी समाप्त
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न