कहीं दूध पिलाकर तो कहीं ठुमके लगाकर वर्ष-2025 का किया स्वागत

नए साल के जश्न में डूबा जयपुर, क्लबों में थिरके युवा

कहीं दूध पिलाकर तो कहीं ठुमके लगाकर वर्ष-2025 का किया स्वागत

इसी तरह मिल्क क्लब संस्था की ओर से सांगानेर के विभिन्न स्थानों पर दूध-जलेबी के साथ नए साल का स्वागत किया गया।

जयपुर। नए साल के स्वागत को लेकर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें शहर के यूथ में अलग ही जोश देखने को मिला। वहीं, कई लोगों ने अपने घरों में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ नए साल का स्वागत किया। जयपुर शहर के विभिन्न क्लब और होटलों सहित अन्य जगहों पर आरजे व सिंगर्स ने अपनी परफॉरर्मेंस से न्यू इयर ईव को स्पेशल बनाया। इस दौरान क्लबों और होटलों में डीजे की धुन पर शहरवासी जमकर ठुमके। शहर के अधिकतर होटलों में यूथ के लिए नए साल को लेकर विशेष तैयारियां रखी गई थी। 

हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर ने दी प्रस्तुति
31 दिसंबर की रात वैशाली नगर स्थित जानकी पैराडाइज में लाइव कॉन्सर्ट अनस्टॉपेबल ईव में हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। इस दौरान अरेबियन नाइट सेलिब्रेशन, न्यू इयर रॉयल बैस सरीखे इवेंट आकर्षण का केंद्र रहे। टोंक रोड स्थित एक रिसोर्ट में ट्रेडिशनल न्यू इयर सेलिब्रेशन में लोक नृत्य, राजस्थानी संगीत व पारंपरिक व्यंजन का आनंद शहरवासियों ने लिया। होटल फर्न में सिंगर राहुल और समीक्षा ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय बनाया। वहीं न्यू इयर एस्ट्रावैगांजा कार्यक्रम में लाइव बैंड व फाइन डाइनिंग आकर्षण केन्द्र रहा। 

जयपुर क्लब में थिरके युवा
जयपुर क्लब में 18,500 स्क्वायर फीट का शाही शामियाना आकर्षण का केंद्र रहा। रेड और ब्लैक थीम पर हुई इस पार्टी में गाला डिनर में कॉन्टिनेंटल, इंडियन, थाई, पेन एशियन के साथ राजस्थानी ट्रेडिशनल फूड, मिलेट्स से बने व्यंजन, कई तरह की सॉफ्ट-हॉट ड्रिंक्स और मल्टीकुजीन परोसे गए। इस दौरान दिल्ली के डीजे की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीता। डीजे नाइट्स के साथ ही लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट ने पार्टी को और आकर्षण बनाया। 

जय क्लब में जमकर नाचे मैंबर
न्यू ईयर ईव पर शहर के जय क्लब में हुए सेलिब्रेशन में क्लब मैंबर्स 10 हजार फीट डांस फ्लोर पर जमकर नाचे। प्रोग्राम में मल्टीपल एरिअल आर्टिस्ट के साथ एक स्पेशल डांस गु्रप ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान युवाओं ने एमआई लाइट्स के बीच हाई वोल्ट वाले साउंड के साथ एंजॉय किया। वहीं, आरएएस क्लब में सिंगर अजय सूफी ने अलग ही अंदाज में अपने सुरों की ध्वनि से संगीत प्रेमियों का दिल जीता। इसी तरह शहर के अन्य क्लब में भी रातभर पार्टिया चलती रही। प्रेस क्लब में भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More मनमोहन की याद में उनके आवास पर अखंड पाठ : खड़गे और सोनिया गांधी सहित पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज, सिंह को दी श्रद्धांजलि 

दूध-जलेबी से स्वागत
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के कई स्थानों पर दूध-जलेबी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। मुख्य आयोजन इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी और राजस्थान युवा छात्र संस्था की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुआ। यहां शाम छह बजे से मध्यरात्रि तक लोगों को दूध पिलाया गया। वहीं लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। छोटी चौपड पर व्यापारियों ने पर्यटकों को दूध पिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दी। इसी तरह मिल्क क्लब संस्था की ओर से सांगानेर के विभिन्न स्थानों पर दूध-जलेबी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज, मालवीय नगर की ओर से श्रीअग्रसेन भवन पर दुग्ध महोत्सव मनाया गया। 

Read More फसल सुरक्षा के कदम उठाकर किसानों को मुआवजा दे सरकार : जूली

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को शेखावाटी के मान-सम्मान की चिंता नहीं : सुमेधानंद  कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को शेखावाटी के मान-सम्मान की चिंता नहीं : सुमेधानंद 
पूर्व लोकसभा सांसद और भाजपा नेता स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने सीकर में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं द्वारा...
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, विकास के कार्यों को समय से करें पूरा 
टीकाराम जूली का भजनलाल सराकर पर निशाना, कहा- भाजपा सरकार की नीतियों के कारण युवाओं को नहीं मिल रहा बेरोजगारी भत्ता
अशोक गहलोत ने किया मोदी पर हमला, कहा- चुनाव से पहले घोषणा करने की परंपरा नहीं है अच्छी
धीमा रहा जीएसटी संग्रहण, बढ़ाने के लिए जांच एजेंसियों का आतंक रोकना जरूरी : जयराम
मोदी ने आप पार्टी को करार दिया आप-दा, कहा- अन्ना हजारे को सामने कर कुछ कट्टर बेईमान आ गए आगे 
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी