छात्रों के लिए अच्छी खबर: राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम मौका
शास्त्री-आचार्य के साथ बीए और एमए में होंगे आवेदन
प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका दिया गया है
जयपुर। प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका दिया गया है। इसमें छात्र शास्त्री-आचार्य के साथ बीए और एमए में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम चरण में आवेदन की तिथि 5 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। इस दौरान विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं। शास्त्री व आचार्य कक्षाओं के लिए वेद एवं पौरोहित्य, धर्मशास्त्र, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण, दर्शन, जैन दर्शन और विशिष्टाद्वैत वेदांत में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है।
विषय नहीं होने पर भी कर सकते हैं आवेदन : प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि योग विज्ञान विषय में बीए व एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में बीए और एमए पाठ्यक्रम के लिए भी आवेदन चालू हैं। बीए और एमए में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, शिक्षा, दर्शन शास्त्र के अतिरिक्त संगीत और हिंदू अध्ययन विषय में भी आवेदन किए जा सकेंगे। जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है, वे भी विश्वविद्यालय में शास्त्री और बीए पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।
Comment List