ओवरलोड और भारी वाहनों से इंटरलॉकिंग रास्ता बदहाल, आवाजाही में दिक्कत

जगह-जगह हुए गड्ढों में भरा पानी

ओवरलोड और भारी वाहनों से इंटरलॉकिंग रास्ता बदहाल, आवाजाही में दिक्कत

कीचड़ से होकर गुजर रहे बस्तीवासी और विद्यार्थी।

केलवाड़ा। केलवाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दांता में लाखों की लागत से आमजन को सुविधा मुहैया करने के लिए इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया गया था परंतु बस्ती के बीच  व्यवसायिक  गतिविधियां शुरू कर दी। जब से व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हुई है, तब से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया। भारी भरकम वाहन निकलने से इंटरलॉकिंग रोड़ उखड़ गई है। जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी रोड़ पर तीन से चार निजी विद्यालय एवं हॉस्टल स्थित है। इस कारण छात्रों की आवाजाही बनी रहती है। भारी भरकम वाहनों की आवाजाही  बनी रहती है। जिससे हादसे का भी अंदेशा बना हुआ है। बस्ती में प्रवेश कर रहे लोडिग वाहनवहीं बस्ती में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित है। कई व्यापारियों ने अपने गोदाम बस्ती में ही बना रखे है। जिससे वहां गोदाम पर माल खाली करने के लिए लोडिंग वाहन बस्ती में प्रवेश करते है। जिनके अधिक वजन के कारण इंटरलॉकिंग रास्ता उखड़कर क्षतिग्रस्त हो रहा है। 

कीचड़ में गिर जाते है विद्यार्थी 
वाहनों के निकलने के कारण रास्ता इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को निकलने में समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं बारिश में कीचड़ में गिर जाने की वजह से निराश होकर छात्र छात्राओं को घर वापस जाना पड़ता है। बस्ती वासियों की मांग है कि बस्ती से व्यवसायिक गतिविधियां बंद किए जाए एवं रास्ते को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।

इनका कहना है 
बीच बस्ती में खाद का गोदाम व ईंट,रेत, गिट्टी का स्टॉक  होने से भारी ओवरलोड ट्रॉले आते हैं। जिससे इंटरलॉकिंग खरंजा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आने जाने वाले छोटे-छोटे स्कूली बच्चों  व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
- मुरलीधर सेन,  ग्रामीण, दांता, मास्टर कॉलोनी। 

हमारे छोटे-छोटे  बच्चे स्कूल जाते हैं और इंटरलॉकिंग खरंजे में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से पानी भरा होने के कारण  बच्चे गिर जाते हैं। उनकी स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है। कभी-कभी चोटिल भी हो जाते हैं। 
- सोनू शाक्यवाल, स्थानीय निवासी दांता। 

Read More राजस्थान विश्वविद्यालय में सफाई अभियान, विभाग के विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने भी लिया भाग

इंटरलॉकिंग खरंजे में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण बाइक व गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
- शैलेश मेहता, स्थानीय निवासी दांता। 

Read More ग्रेटर एवं हेरिटेज के कर्मचारियों ने कि हड़ताल, सफाई होगी प्रभावित

बड़े-बड़े ओवरलोड ट्रोलों से इंटरलॉकिंग खरंजा में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे छोटी कार, जीप निकलना मुश्किल हो गया है।  बीच खरंजे पर भारी भरकम लोडिंग ट्रोले खड़े रहते हैं। जिसकी कारण हमें अपने निजी वाहन कहीं और खड़े करने पड़ते हैं।
-  राज मेहता, स्थानीय निवासी, मास्टर कॉलोनी दांता। 

Read More बदलते मौसम और प्रदूषण ने बढ़ाया अस्थमा-एलर्जी के मरीजों का मर्ज, आंखों में जलन, खांसी और सांस संबंधी परेशानियों से हर दूसरा व्यक्ति पीड़ित

मामले की जानकारी मिली है।  ग्राम विकास अधिकारी को बोलकर फिलहाल रास्ते पर मुर्रम डलवाकर रोड़ को सही करवाया जाएगा। जल्द ही रास्ता पर इंटरलॉकिंग या सीसी रास्ता बनाया जाएगा। 
- बनवारीलाल मीणा, विकास अधिकारी, शाहाबाद। 

Post Comment

Comment List

Latest News

भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत के संविधान की मैथिली एवं संस्कृत भाषा मे लोकार्पण भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत के संविधान की मैथिली एवं संस्कृत भाषा मे लोकार्पण
भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत के संविधान की मैथिली एवं संस्कृत भाषा में...
ओवरलोड और भारी वाहनों से इंटरलॉकिंग रास्ता बदहाल, आवाजाही में दिक्कत
पहलवान बजरंग पूनिया 4 साल के लिए निलंबित
एमडीएस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल हुआ समाप्त 
सामाजिक सुरक्षा पेंशन: कहां गए 14463 पेंशनर, कर रहे तलाश
बेपरवाही: सड़कों पर उड़ती धूल से सांस लेना हो रहा मुश्किल
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म , 4 गिरफ्तार