पेंटिंग में छात्र दिखा रहे प्रतिभा

ने स्टूडेंट्स को चित्रकला के गुर दिए

पेंटिंग में छात्र दिखा रहे प्रतिभा

विभाग के रजत पंडैल ने बताया कि वर्कशॉप का समापन चित्र प्रदर्शनी के साथ किया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट में 3 दिवसीय पेंटिंग एवं स्कल्पचर वर्कशॉप शुरू हुई। विभाग के लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और देश के कई नामी चित्रकारों के सानिध्य में ऑयल ए एक्रेलिक, वाटर कलर एवं पेन एंड इंक वाश माध्यम से तथा क्ले स्कल्पचर का कार्य शुरू किया, जो अनवरत चलता रहेगा। विभाग के रजत पंडैल ने बताया कि वर्कशॉप का समापन चित्र प्रदर्शनी के साथ किया जाएगा।

इस मौके पर प्रलय दत्ता, सजल मित्रा, रासबिहारी साहा, सुदीप रॉय, प्रदीप सरकार, सुभाष रॉय, भारती आर्या, निताई दास ने स्टूडेंट्स को चित्रकला के गुर दिए। कार्यक्रम में कुलदीप कुमावत, राघव शर्मा,गोरल, हर्ष कुमार, कुलदीप मीणा, मधुश्री, स्वीनी, तानिया, वसीम, कुंजल, मानव, मुक्ता, मनीष, आस्था, हर्ष्मिता, ध्वनित, प्रतीक्षा, दर्शील, सत्यवान, संकेत और मोहित ने कला का परिचय दिया।

Tags: students

Post Comment

Comment List