12वीं बोर्ड परीक्षा: कोटा जिले में सिर्फ 2 विद्यार्थियों ने ही दी परीक्षा

140 सेंटर पर हुई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा

12वीं बोर्ड परीक्षा: कोटा जिले में सिर्फ 2 विद्यार्थियों ने ही दी परीक्षा

मनोविज्ञान का रहा पहला पेपर, तैयारी में जुटा रहा शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन।

कोटा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में गुरुवार को कोटा जिले से सिर्फ 2 विद्यार्थी ही शामिल हुए। जिन्हें पेपर दिलाने के लिए पूरा शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन जुटा रहा। परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग ने जिलेभर का डेटा एकत्रित किया तो मात्र दो ही विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दिए जाने की जानकारी से अधिकारियों के होश उड़ गए। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक 12वीं कक्षा का मनोविज्ञान विषय का पहला पेपर था। जिसमें 140 सेंटरों पर मात्र दो सेंटर पर ही दो परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे।  इससे स्पष्ट होता है कि मनोविज्ञान विषय के प्रति विद्यार्थियों में रुचि नहीं है। हैरानी की बात यह है कि मामला सामने आने के बाद नवज्योति ने कुछ शिक्षकों, परीक्षार्थियों व अभिभावकों से बात की तो पता चला कि उन्हें गुरुवार से सीनियर सैकंडरी परीक्षा शुरू होने की जानकारी ही नहीं थी। बल्कि उनका कहना था कि पेपर शुक्रवार यानी 7 मार्च से शुरू होगा। असल में 7 मार्च को अंगे्रजी का पेपर है, जो लगभग सभी विद्यार्थियों का विषय है। 

10वीं का पहला पेपर रहा आसान 
10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर अंगे्रजी का रहा, जो विद्यार्थियों की उम्मीद के अनुरूप रहा। पेपर गत वर्ष की तुलना में आसान था। एग्जाम सेंटर से बाहर निकले अभ्यर्थियों के चहेरों पर झलकती खुशी पेपर सरल रहने के संकेत दे रहे थे। परीक्षार्थी रोनित सैनी ने बताया कि पेपर आसान था। स्टोरी, टेलीग्राफ व लेटर के निबंधात्मक प्रश्न 5-5 अंक के थे, जो सरल होने के कारण आसानी से हल कर लिए। वहीं, 1-1 नम्बर के पेसीव के प्रशन पूछे गए। 

482 विद्यार्थियों ने नहीं दी परीक्षा
दसवीं के अंग्रेजी विषय के पेपर में जिले से कुल 25162 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 24680 उपस्थित रहे, वहीं 482 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। विद्यार्थियों का कहना था कि पेपर सिलेबस के अनुसार ही था। इधर, परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज  छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज 
म्युजिक एवं डांस मस्ती के साथ छात्राओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया
यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बो की अस्थाई बढोतरी, बीकानेर से 17 मार्च को की जाएगी एकथर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी
मोदी ने की मॉरीशस की संसद का नया भवन बनाने की पेशकश, अपराधियों को पकड़ने सहित 8 क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के करारों पर किए हस्ताक्षर
टीबी अलर्ट इंडिया ने 300 मरीजों को लिया गोद, प्रोटीन युक्त सामग्री का किया वितरण 
दीया कुमारी को वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सौंपी ट्रॉफी
शांति धारीवाल ने कहा....आपने भाजपा को भ्रष्टाचारियों का आश्रम बना दिया है, देश आज आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है
नीट यूजी का पेपर नहीं हुआ लीक : अनियमतिता की चल रही है जांच, सदन में बोले मंत्री- मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई जारी