सुमित गोदारा ने ली खाद्य विभाग की बैठक, अधिकारियों को योजना लाभार्थियों के अपडेशन के दिए निर्देश
सचिव सुबीर कुमार ने विभागीय गतिविधियों की मंत्री गोदारा को दी जानकारी
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने सचिवालय में खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
जयपुर। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने सचिवालय में खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश में चल रही खाद्य सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजना लाभार्थियों के अपडेशन के बारे में निर्देश भी दिए। बैठक में मौजूद सभी जिला रसद अधिकारी और अधिकारियों के सामने विभाग के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से मंत्री गोदारा को दी।
बैठक में शामिल एजेंडे में एनएफएसए लाभार्थियों को एलपीजी सब्सिडी योजना में आधार सीडिंग और ई केवाईसी की अब तक की प्रगति की जानकारी ली। योजना में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी लिए। सभी जिला रसद अधिकारी से जिलेवार इसकी प्रगति की जानकारी भी ली। खाद्य सुरक्षा सूची में सम्पन्न लोगों के स्वेच्छा से नाम हटवाने की गिवअप योजना की प्रगति की जानकारी भी ली। बैठक में राशन डीलर्स मामलों में अनुकम्पा नियुक्ति, गेंहू परिवहन के टेंडर मामलों की समीक्षा, अवैध गैस रिफलिंग मामलों में सप्ताह में एक बार औचक निरीक्षण, एफसीआई गोदाम से राशन डीलर को गेंहू पहुंचाने में छीजत मामलों की समीक्षा की। मंत्री गोदारा ने अफसरों को पिछड़ने वाली योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Comment List