दो मासूम बेटों की हत्या कर दंपती ने की आत्महत्या
एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
तीन शव कमरे में फंदे पर लटके मिले जबकि छोटे बालक का शव पलंग पर मिला।
चौमहला। झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जेताखेड़ी गांव में मंगलवार सुबह दपंती और उनके दो मासूम बेटों के शव कमरे में मिले। पुलिस का मानना है कि दंपती ने पहले दो मासूम बेटों की हत्या की और उसके बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर,एएसपी चिरंजीलाल मीणा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है ।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह जेताखेड़ी गांव में एक ही परिवार के नागु सिंह 30 पुत्र शिव सिंह राजपूत,नागु सिंह की पत्नी संतोष बाई, 7 साल का बड़ा बेटा युवराज सिंह तीनों के शव कमरे में फंदे पर लटके मिले। जबकि डेढ़ वर्षीय छोटे बालक का शव पलंग पर मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों मासूम बच्चों की हत्या की गई और उसके बाद दंपती ने भी फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है । पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है। चारों शवों का पीएम चौमहला अस्पताल में किया जा रहा है।
गांव में पसरा मातम
नागु सिंह सहित उसके पूरे परिवार के शव मिलने पर जेताखेड़ा गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया। परिजन शव देख कर रोने-बिलखने लगे। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर चारों शव को चौमहला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में भी रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Comment List