सीजन में इस बार कम आए पर्यटक, पिछली बार की अपेक्षा पर्यटको की संख्या में गिरावट
इस बार जयपुर में आने वाले पर्यटको की संख्या कम हुई है
ऐतिहासिक किले-महलों की खूबसूरती और इनकी कहानियों से रूबरू होने के लिए पर्यटक पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात गुलाबी नगरी की ओर खींचे चले आते हैं
जयपुर। ऐतिहासिक किले-महलों की खूबसूरती और इनकी कहानियों से रूबरू होने के लिए पर्यटक पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात गुलाबी नगरी की ओर खींचे चले आते हैं। वहीं पहाड़ों पर बसे किले से शहर का विहंगम दृश्य देख मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, लेकिन बार की उपस्थिति की बात करें, तो पिछली बार की अपेक्षा इनकी संख्या में कमी देखने को मिल रही है। ये बात हम नहीं बल्कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के आंकड़ों से मिली है।
विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार शहर के आमेर महल, जंतर-मंतर, हवामहल, नाहरगढ़ दुर्ग में साल 2023 के सितम्बर और अक्टूबर इन दो महीनों के दौरान कुल 1125083 पर्यटक आए थे। इस बार 2024 के सितम्बर और अक्टूबर दो माह के दौरान इनकी संख्या घटकर 992526 रह गई। यानि पिछली बार की तुलना में इस बार पर्यटन सीजन के इन दोनों महीनों में 1,32,557 पर्यटक कम आए हैं। देखने में आया है कि अप्रैल से अक्टूबर माह में पर्यटक संख्या में कमी आ रही है, लेकिन सितम्बर-अक्टूबर माह से ही पर्यटन सीजन की शुरुआत मानी जाती है।
यहां कम हुई संख्या
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार शहर में आमेर महल में 2023 के सितम्बर और अक्टूबर की अपेक्षा 2024 के सितम्बर और अक्टूबर माह में 54549 कम आए। वहीं जंतर-मंतर स्मारक में 6669, हवामहल स्मारक में 30829, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 24546, नाहरगढ़ दुर्ग में 19631 पर्यटक कम आए। देखा जाए तो पिछले साल के सितम्बर और अक्टूबर माह की अपेक्षा इस साल सितम्बर और अक्टूबर माह में पर्यटकों की संख्या में 11.78 प्रतिशत की कमी देखी गई। वहीं इनकम में भी 8.45 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
Comment List