हाथी स्टैण्ड पर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे पर्यटक
पर्यटकों की अच्छी आवक से हाथी सवारी फुल
साथ ही पर्यटकों को हाथियों के विषय में जानकारी मिले, इसके लिए कई बोर्ड भी लगाए गए हैं।
जयपुर। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंटस की लिस्ट में शामिल आमेर महल में पर्यटकों की अच्छी आवक से हाथी सवारी फुल रही। आलम ये था कि देशी और विदेशी पर्यटकों में हाथी सवारी का क्रेज देखा गया। इससे हाथी मालिकों और महावतों के चेहरे भी खिल उठे। जानकारी के अनुसार यहां रोटेशन पर करीब 68 से अधिक हाथी चलते हैं। आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि पर्यटन सीजन के चलते पर्यटकों की अच्छी आवक हो रही है। इसका नतीजा है कि हाथी सवारी फुल चल रही है। वहीं क्रिसमस का अवकाश रहेगा। ऐसे में टूरिस्टों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
हाथी गांव में भी दिखी अच्छी संख्या
दिल्ली रोड स्थित हाथी गांव में भी देशी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी आवक देखने को मिली। यहां भी पर्यटक हाथी सवारी के लिए अपने नम्बरों का इंतजार करते दिखे। हाथी मालिक बल्लू खान ने बताया कि पर्यटन सीजन में यहां अच्छे पर्यटक आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर्यटकों की सुविधार्थ शेड् बनाए जा रहे हैं। साथ ही पर्यटकों को हाथियों के विषय में जानकारी मिले, इसके लिए कई बोर्ड भी लगाए गए हैं।
Comment List