4 साल से लिव इन में रह रही महिला का गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
इन दोनों के दो बेटी और एक बेटा है
गिरफ्तार आरोपी मनीष निरवान झालाना गांव का रहने वाला है और पिछले चार साल से कविता बैरवा के साथ लिव इन में रह रहा था।
जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके के झालाना इलाके में चार साल से लिव इन में रह रही महिला का गला दबाकर हत्या उसके साथ रहने वाले युवक ने ही की थी। पुलिस ने जांच कर तीन दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मनीष निरवान झालाना गांव का रहने वाला है और पिछले चार साल से कविता बैरवा के साथ लिव इन में रह रहा था। इन दोनों के दो बेटी और एक बेटा है। मनीष 17 नवंबर की रात शराब के नशे में था। इस दौरान बच्चा चिल्लाया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तभी मनीष ने गुस्से में आकर कविता का गला दबा दिया। इसके बाद उसके मुंह से झाग निकल गया।
आरोपी ने कविता के परिजन और पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि कविता ने विषाक्त खाया है। इसके लिए उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि उसकी तबियत खराब हो गई है। सूचना से पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो कविता मृत मिली। पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया कि कविता की मौत गला दबाने से हुई है ना कि विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है। इसके बाद आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List