पीसीसी में इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, गहलोत बोले, आयरन लेडी से हम सभी को सिखना चाहिए
कांग्रेस को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी से हम सबको सीखना चाहिए और उनके नक्शे कदम पर आगे चलना चाहिए।
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंदिरा गांधी भवन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यकर्म का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने के चित्र पर पुष्प अर्पित कर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीसीसी में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने कांग्रेस को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी से हम सबको सीखना चाहिए और उनके नक्शे कदम पर आगे चलना चाहिए। इस दौरान गहलोत ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। गहलोत ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ने हाई प्रोफाइल का रूप ले लिया है। आम जनता को इसका फायदा मिलना चाहिए।
Comment List