दिल्ली ब्लास्ट केस में आया नया मोड़! एक डॉक्टर लापता, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के कारण पहले भी हो चुका है बर्खास्त
दिल्ली कार ब्लास्ट केस में डॉक्टर हुआ लापता
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में पुलिस जांच के दौरान नया खुलासा हुआ है। श्रीनगर के SMHS अस्पताल के पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. निसार-उल-हसन के लापता होने की खबर से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि वह ब्लास्ट के बाद से गायब हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
नई दिल्ली। जैसे जैसे दिल्ली कार ब्लास्ट केस में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे अब जांच में नए नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एक डॉक्टर के लापता होने की खबर ने सबको हिला कर रख दिया है। सूत्रों के अनुसार जिस डॉक्टर के लापता होने की खबर सामने आ रही है, उनकी पहचान श्रीनगर के SMHS अस्पताल के पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. निसार-उल-हसन के रुप में हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट हादसे के बाद से ही लापता है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने साल 2023 में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के कारण डॉ. निसार-उल-हसन को पद से बर्खास्त भी किया था, जिसके बाद वह हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में कार्यरत था, लेकिन दिल्ली कार ब्लास्ट हादसे के बाद से वह लापता हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट हुआ था, इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे।

Comment List