आईएएस कोचिंग सेंटर : 2 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी, बेसमेंट में पानी भरने से 3 अभ्यर्थियों की हो गई थी मौत
दोनों पहले ही निलंबित किए जा चुके थे
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राव IAS स्टडी सर्कल हादसे में दिल्ली फायर सर्विस के दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मंजूरी दी है। 2024 में बारिश के दौरान बेसमेंट में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हुई थी। जांच में लापरवाही सिद्ध होने पर दोनों निलंबित थे। एलजी ने विजिलेंस विभाग को कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए।
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सर्कल में हुए हादसे के मामले में दिल्ली फायर सर्विस के 2 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दे दी है। 2024 में भारी बारिश के दौरान कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 अभ्यर्थियों की दम घुटने से मौत हो गई थी।
जांच रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों पर ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और तथ्य छिपाने के आरोप की पुष्टि हुई थी। दोनों पहले ही निलंबित किए जा चुके थे। अब एलजी ने CCS (CCA) रूल्स, 1965 के तहत कार्रवाई आगे बढ़ाने और विजिलेंस विभाग को निर्धारित समय में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Comment List