गुजरात में बेहोश हुआ सांप : शख्स ने सीपीआर देकर बचाया, स्ट्रो का किया प्रयोग
स्ट्रो डालकर सांप को सीपीआर दिया
अली की इस साहसिक कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है। पारडी के स्कूल में सांप मिलने की सूचना पर रेस्क्यू टीम के अली अंसारी वहां गए थे। अली ने एक स्ट्रो डालकर सांप को सीपीआर दिया। इसके बाद सांप ठीक हो गया।
वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले के पारडी इलाके में एक अनोखा मामला देखने को मिला। रेस्क्यू टीम के अली अंसारी ने स्कूल में मिले बेहोश जहरीले रसेल वाइपर सांप को मुंह से हवा देकर सीपीआर दिया, जिससे वह बच गया। रसेल वाइपर भारत के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। इसके जहर से गंभीर खतरा होता है।
अली की इस साहसिक कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है। पारडी के स्कूल में सांप मिलने की सूचना पर रेस्क्यू टीम के अली अंसारी वहां गए थे। अली ने एक स्ट्रो डालकर सांप को सीपीआर दिया। इसके बाद सांप ठीक हो गया।
Tags: unconscious
Related Posts
Post Comment
Latest News
07 Dec 2025 19:01:48
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...

Comment List