दिल्ली कार विस्फोट मामले की जांच के लिए एनआईए की विशेष टीम का गठन : टीम में 10 अधिकारी शामिल, पाकिस्तान से जुड़े विस्फोट के तार 

उद्देश्य जांच का दायरा बढ़ाना 

दिल्ली कार विस्फोट मामले की जांच के लिए एनआईए की विशेष टीम का गठन : टीम में 10 अधिकारी शामिल, पाकिस्तान से जुड़े विस्फोट के तार 

एनआईए ने दिल्ली कार विस्फोट मामले की जांच के लिए एडीजी विजय साखरे की अगुवाई में 10 सदस्यीय टीम गठित की है। जांच में पाकिस्तान से तार जुड़ने के सबूत मिले हैं, जिनका संबंध मौदुद्दीन उर्फ अम्मार अल्वी से बताया गया। विस्फोट में आठ वाहन पूरी तरह नष्ट हुए। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी डॉ. उमर मोहम्मद की घबराहट से विस्फोट हुआ।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दिल्ली कार विस्फोट जांच की जिम्मेदारी संभालने के एक दिन बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में 10 अधिकारी शामिल हैं, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) विजय साखरे करेंगे। इसका उद्देश्य जांच का दायरा बढ़ाना है। इस टीम में एक महानिरीक्षक (आईजी), दो उप महानिरीक्षक (डीआईजी), तीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शामिल हैं। एनआईए की जांच में दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी सहायता कर रहे हैं।

शीर्ष सूत्रों ने (एजेंसी) से कहा कि दिल्ली कार विस्फोट के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। डॉ. मुजम्मिल और अन्य संदिग्धों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर विस्फोट के साथ पाकिस्तान का संबंध जोड़ा गया है। सूत्र ने कहा कि इन संपर्कों का संबंध मौदुद्दीन औरंगजेब आलम से हो सकता है, जिसे अम्मार अल्वी के नाम से भी जाना जाता है।  खुफिया सूत्रों के अनुसार, मौदुद्दीन हमले का कथित संचालक था। निशाने पर पांच राज्यों के प्रमुख शहर थे। हमलों के लिए पुराने वाहनों का उपयोग योजना के अनुसार किया गया ताकि पहचान छुपायी जा सके।

इस बीच पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि लाल किले के बाहर हुए विस्फोट में आठ वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा, ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी और बसों सहित 22 अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों के अनुसार, विस्फोटक एक आई20 कार की पिछली सीट पर रखा गया था।

एक सूत्र ने कहा कि उमर मोहम्मद लाल किला पार्किंग क्षेत्र में भी गया था, क्योंकि पहले वहां विस्फोट करने की योजना थी। लेकिन सोमवार होने के कारण लाल किला बंद था और वहां भीड़-भाड़ नहीं थी इसलिए वह पार्किंग क्षेत्र से चला गया। सूत्रों के अनुसार, अपने साथियों की गिरफ्तारी और सारे विस्फोटक जब्त होने से डॉ. उमर घबरा गया था। उसे अपनी गिरफ्तारी का डर था और इसी घबराहट में उसने कार के अंदर ही विस्फोट कर दिया।

Read More गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की न्यायिक हिरासत सात दिनों के लिए बढ़ाई, अमेरिका से चलाता था क्राइम सिंडिकेट 

 

Read More हरियाणा में तेज रफ्तार ने लील ली 4 जिंदगी : रॉन्ग साइड से ट्रक ने बस को मारी टक्कर, कार और बाइक को कुचलते हुए पलटा

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार
फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट को 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया गया। उदयपुर पुलिस ने...
कार्यकर्ताओं के समर्पण से 2028 में फिर बनेगी भाजपा सरकार: भजनलाल शर्मा
"बाबरी मस्जिद विवाद" पर इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा-बाबर कोई मसीहा नही, न बने उसके नाम पर कोई मस्जिद
प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड
SIR मुद्दे पर वाराणसी में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, 60 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार
कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंड़ाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त 
इंडिगो को उड़ानों के परिचालन का भरोसा : करीब 700 रहेंगी रद्द, कहा- स्थिति सामान्य होने की उम्मीद