सब जूनियर रिकर्व में तमिलनाडु के सर्वेश और आंध्र प्रदेश की युक्ताश्री शीर्ष पर रहे, सर्वेश ने 683 अंकों के साथ शीर्ष स्थान किया हासिल
उत्तर प्रदेश के अभिषेक (674) तीसरे स्थान पर रहे
जयपुर में शुरू हुई एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग रिकर्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में तमिलनाडु के स्मरण सर्वेश ने बॉयज और आंध्र प्रदेश की के. युक्ताश्री ने गर्ल्स कैटेगरी में शीर्ष स्थान हासिल किया। बॉयज कंपाउंड में हरियाणा के मोहित डागर पहले रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के पवन ने किया।
जयपुर। तमिलनाडु के स्मरण सर्वेश और आंध्र प्रदेश की के. युक्ताश्री जगतपुरा शूटिंग रेंज के तीरन्दाजी एरिना में शुरू हुई एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग रिकर्व प्रतियोगिता में क्रमश: बॉयज और गर्ल्स कैटेगरी में शीर्ष पर रहे। सर्वेश ने 683 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। हरियाणा के दक्ष मलिक (679) दूसरे और उत्तर प्रदेश के अभिषेक (674) तीसरे स्थान पर रहे। राजस्थान के अनिल चौधरी(674) चौथे, आदित्य जावा (662) 12वें और महेन्द्र मावर (661) 13वें स्थान पर रहे।
गर्ल्स में युक्ताश्री ने कुल 680 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। चंडीगढ़ की जियान कुमार (677) दूसरे और झारखंड की सुरभि पॉल (671) तीसरे स्थान पर रही। राजस्थान की धृति शर्मा (659) छठे और खुशी कुमावत (656) 11वें स्थान पर रहीं। बॉयज कंपाउण्ड स्पर्धा में हरियाणा के मोहित डागर (706) पहले, राजस्थान के देवांश सिंह (706) दूसरे और राजस्थान के ही प्रबल प्रताप (706) तीसरे स्थान पर रहे। राजस्थान के वासु यादव, प्रद्युमन यादव और योगेश जोशी ने भी 16 खिलाड़ियों में शामिल रहते पदक राउण्ड में जगह बनाई। इससे पूर्व गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने तीर चलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। समारोह में भामाशाह हनुमान सिंह गुर्जर, राजस्थान एथलेटिक्स संघ के महासचिव देवनारायण, राज्य तीरन्दाजी संघ के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह खंगारोत और महासचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर भी मौजूद थे।

Comment List