घुड़सवारी लीग : जम्पिंग इवेंट में अमितोज-काव्यांश चैंपियन, ड्रेसाज में जयवंत और देव चौधरी अव्वल
मध्य प्रदेश की रीना गुप्ता चौथे स्थान पर रहीं
अमितोज और काव्यांश गौड ने रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग के तीसरे चरण में अपनी-अपनी कैटेगरी में शो जम्पिंग इवेंट के खिताब जीत लिए।
जयपुर। अमितोज और काव्यांश गौड ने सागर इक्वेस्ट्रियन एकेडमी में संपन्न हुए रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग के तीसरे चरण में अपनी-अपनी कैटेगरी में शो जम्पिंग इवेंट के खिताब जीत लिए।
यंग राइडर कैटेगरी में हॉर्स हेवन के अमितोज ने बिना कोई पेनल्टी अंक गंवाए 56.46 सै. में इवेंट पूरी कर पहला स्थान पाया। वहीं मध्य प्रदेश के विनीत परिहार (64.23 सै.) दूसरे और जीजी इक्वेस्ट्रियन के सिद्धांत जायसवाल (70.13 सै.) तीसरे स्थान पर रहे।
चिल्ड्रन-2 कैटेगरी में मध्यप्रदेश के काव्यांश गौड ने 4 पेनल्टी अंकों के साथ 53.03 सैकंड में इवेंट पूरी कर शीर्ष स्थान हासिल किया। सागर इक्वेस्ट्र्यिन की तनिषा गुप्ता (53.23 सै.) और शैव्य राज (59.23 सै.) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। दोनों के 4-4 पेनल्टी अंक रहे। मध्य प्रदेश की रीना गुप्ता चौथे स्थान पर रहीं। चिल्ड्रन-1 कैटेगरी की ड्रेसाज स्पर्धा का खिताब मध्य प्रदेश के जयवंत नावले ने जीता। मध्य प्रदेश की ही कारुण्या राजावत दूसरे और सागर एकेडमी की दिया शर्मा तीसरे स्थान पर रही। जूनियर कैटेगरी की ड्रेसाज में मध्य प्रदेश के देव चौधरी अव्वल रहे, जबकि मध्य प्रदेश के ही दिव्यराज सिंह ने दूसरा और मालानी इक्वेस्ट्रियन के दिव्यांश वैष्णव ने तीसरे स्थान हासिल किया।

Comment List