कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज से रिलीज : दक्षिण अफ्रीका टेस्ट की तैयारी के लिए भारत ए टीम में किया शामिल, वॉशिंगटन सुंदर को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया
स्पिनर कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम से रिलीज किया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि उन्हें 6 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। तीसरे टी-20 में उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला।
मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीजी की तैयारी के मद्देनजर टीम प्रबंधन के अनुरोध पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम से रिलीज किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि कुलदीप को आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ छह नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए भारत ए के दल में जगह दी गई है।
रविवार को भारत ए ने ऋषभ पंत की 90 रनों की पारी और अंशुल कंबोज और मानव सुथार की नाबाद 62 रनों की साझेदारी की बदौलत पहला मैच जीत लिया। बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि कुलदीप को टीम से रिलीज करने का अनुरोध भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से किया गया था। तीसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में भारतीय एकदाश में कुलदीप की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था।

Comment List