रणजी ट्रॉफी : राजस्थान की जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शर्मनाक हार, दूसरी पारी में मात्र 89 रनों पर ढेर हुई मेहमान टीम
दीपक हूडा और दीपक चाहर ने पारी हार टालने का प्रयास किया
श्रीनगर में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने राजस्थान को पारी और 41 रनों से हराया। राजस्थान की दूसरी पारी 89 रन पर सिमट गई, जहां सिर्फ दीपक हूडा (28) और दीपक चाहर (26) टिक सके। आकिब नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन पर 7 विकेट झटके और मैच में कुल 10 विकेट लिए।
जयपुर। छत्तीसगढ़ के खिलाफ जीत से उत्साहित राजस्थान टीम को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पारी और 41 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। श्रीनगर के शेरे कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान टीम रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में मात्र 89 रनों पर ढेर हो गई। राजस्थान की पारी का आलम यह रहा कि दीपक हूडा (28) और दीपक चाहर (नाबाद 26) को छोड़ कोई अन्य बल्लेबाज दहाई की संख्या तक भी नहीं पहुंच सका। राजस्थान की जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के चार मैचों में यह पहली हार है।
मुकाबले में राजस्थान की हार तो दूसरे ही दिन तय हो गई थी, जब उसने दिन का खेल समाप्त होने तक अपने पांच विकेट 41 रनों पर गंवा दिए थे। राजस्थान ने आज सुबह इस स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई लेकिन महज नौ रनों का इजाफा होने तक उसने अपने दो विकेट और गंवा दिए। आज सुबह सबसे पहले कार्तिक शर्मा (5) आउट हुए और उसके बाद मानव सुथार बिना खाता खोले लौट गए। दीपक हूडा और दीपक चाहर ने पारी हार टालने का प्रयास किया, लेकिन यह जोड़ी आठवें विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी ही कर सकी, जो टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी रही। दीपक हूडा 28, अशोक शर्मा 2 और अनिकेत चौधरी शून्य पर आउट हुए। दीपक चाहर 26 रन बना अविजित रहे। जम्मू-कश्मीर की शानदार जीत का हीरो तेज गेंदबाज आकिब नबी रहा, जिसने दूसरी पारी में 24 रन देकर 7 विकेट लिए। आकिब नबी ने मैच में कुल दस विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में भी 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

Comment List