सिडनी वनडे में घायल हुए श्रेयस अय्यर : पसलियों में आई गंभीर चोट, ICU में किया भर्ती, इलाज जारी
भारतीय बल्लेबाज धीरे-धीरे ठीक हो रहे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फील्डिंग करते समय पसलियों में चोट लगने पर सिडनी के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। स्कैन में प्लीहा में लकीरनुमा चोट पाई गई। बीसीसीआई के अनुसार, अय्यर का इलाज जारी है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। भारतीय चिकित्सक दल लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान पसलियों में चोट लगने के बाद भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक्स पर जारी एक बयान कहा कि श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान बाईं पसलियों के पास चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि स्कैन में पता चला है कि अय्यर की प्लीहा में लकीरनुमा चोट आई है। उनका इलाज जारी है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई का चिकित्सक दल सिडनी और भारत के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ मिलकर अय्यर की चोट पर लगातार नजर रखे हुए है। भारतीय टीम के डॉक्टर सिडनी में ही रहेंगे ताकि श्रेयस की रोजाना की स्थिति का मूल्यांकन कर सकें।
अय्यर को यह चोट क्षेत्ररक्षण के दौरान उस समय लगी, जब उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए पीछे की ओर डाइव लगाकर एक शानदार कैच लेने का प्रयास किया। इस दौरान नीचे गिरने से उनकी बाईं पसली के नीचे गंभीर चोट लग गई। कैच लेते ही अय्यर ने अपनी पसलियों को पकड़ लिया और तुरंत फिजियो को बुलाया। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और वे आॅस्ट्रेलिया की पारी के शेष हिस्से में नहीं लौटे।

Comment List