दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए को पांच विकेट से हराकर सीरीज की बराबर, मार्केस ऐकरमैन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार 

प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए दो विकेट 

दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए को पांच विकेट से हराकर सीरीज की बराबर, मार्केस ऐकरमैन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार 

दक्षिण अफ्रीका ए ने बेंगलुरु में भारत ए को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में पांच विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। 417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉर्डन हरमन (91), सेनोक्वाने (77), हम्जा (77) और बावुमा (59) ने अर्धशतक लगाए। मार्केस ऐकरमैन प्लेयर ऑफ द मैच, ध्रुव जुरेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

बेंगलुरु। जॉर्डन हरमन (91), लेसेगो सेनोक्वाने (77), जुबैर हम्जा (77), तेम्बा बावुमा (59) और कॉनर एस्टरहाउजन (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ए को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ए ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। मार्केस ऐकरमैन को प्लेयर ऑफ द मैच और ध्रुव जुरेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। 417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने कल के बिना कोई विकेट खोए 25 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 43वें ओवर में जॉर्डन हरमन के रूप में गिरा। जॉर्डन हरमन ने 123 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए 91 रनों की पारी खेली। उन्हें प्रसिद्ध कृष्ण ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद जुबैर हम्जा ने लेसेगो सेनोक्वाने के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। 53वें ओवर में हर्ष दुबे ने लेसेगो सेनोक्वाने को पगबाधा आउट किया। लेसेगो सेनोक्वाने ने 174 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए 77 रन बनाये।  जुबैर हम्जा (77) के रूप में दक्षिण अफ्रीका तीसरा विकेट गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। कप्तान मार्केस ऐकरमैन (24) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। 90वें ओवर में आकाश दीप ने टेम्बा बावुमा को आउटकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। तेम्बा बावुमा ने सात चौकों की मदद से 59 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने 98 ओवर में पांच विकेट पर 417 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए दो विकेट :

भारत ए के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्ष दुबे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले भारत ए ने पहली पारी में 255 रन बनाये थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ए पहली पारी में  221 का स्कोर पर सिमट गई थी। भारत ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 382 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 417 रनों का लक्ष्य दिया था।  

Post Comment

Comment List

Latest News

गोवा में क्लब में फटा सिलेंडर : आग लगने से कई लोगों की मौत, मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए देने की घोषणा  गोवा में क्लब में फटा सिलेंडर : आग लगने से कई लोगों की मौत, मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए देने की घोषणा 
दुर्घटना के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का फीडबैक लिया। उन्होंने दुर्घटना की जांच...
वन सेवा के अधिकारी पर फर्जी दिव्यांगता का आरोप : सेवाकाल में सिस्टम का दुरूपयोग, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
नकली दवाईयों का जखीरा पकड़ा : फर्म से 3 करोड़ की दवाईयां जब्त, नहीं लिया लाइसेंस
प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े 
भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 
निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग के झुकने का मामला : जल्द गिराई जाएगी बिल्डिंग, प्रशासन सतर्क
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान