विमेंस वनडे वर्ल्ड कप : दक्षिण अफ्रीका पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में, इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में 125 रन से किया पराजित
ओपनर्स की शतकीय साझेदारी
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची। टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हराया। लौरा वोल्वार्ट ने 169 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। मारीजान कैप ने 5 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 194 रन पर सिमटी। इस जीत से साउथ अफ्रीका ने पिछली हारों का बदला चुकाया।
गुवाहाटी। दक्षिणी अफ्रीकी टीम पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हरा दिया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। टीम ने कप्तान लौरा वोल्वार्ट के 169 रन की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन बनाए।
320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 42.3 ओवर में 194 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 64 व एलिस कैप्सी ने 50 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से मारीजान कैप ने 5 विकेट चटकाए। वोल्वार्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
दक्षिण अफ्रीका ने हिसाब बराबर किया :
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड से हिसाब बराबर भी कर लिया। टूनार्मेंट के पहले मैच में टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही 69 रन पर सिमट गई थी। वहीं टीम को पिछले 2 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड ने ही बाहर किया था।
ओपनर्स की शतकीय साझेदारी :
इससे पूर्व बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए लॉरा वोल्वार्ट और तेजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े। 23वें ओवर में सोफी एक्लस्टोन ने तेजमिन ब्रिट्स (45) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी ओवर में एक्लस्टोन ने अन्नेका बोश (0) को पवेलियन भेज दिया। 26वें ओवर में सुने लूस (1) को नेट शिवर ब्रंट ने बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी मैरीजान कप्प ने लॉरा वोल्वार्ट के साथ एक बार फिर से पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजो के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। इसी दौरान वोल्वार्ट ने अपना शतक पूरा किया। 137वें ओवर में सोफी एक्लस्टोन ने मारीजान कैप (42) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। सिनालो जाफ्टा (एक) और एनरी डार्कसन चार रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान लॉरा वोल्वार्ट एक छोर थामे तेजी के साथ रन बनाती रही। 48वें ओवर में लॉरेन बेल ने वोल्वार्ट को ऐलिस कैप्सी के हाथों कैच आउट कराया।

Comment List