भोपाल में खुला देश का पहला कचरा कैफे : कचरे के बदले देते हैं खाने को बहुत कुछ, अपना-अपना कबाड़ लेकर पहुंच रहे लोग
कचरे के ले सकते हैं पैसे
भोपाल में देश का पहला ‘कचरा कैफे’ शुरू हुआ है, जिसका उद्घाटन महापौर मालती राय ने किया। 10 नंबर मार्केट स्थित इस कैफे में लोग कागज, प्लास्टिक, ई-वेस्ट, कपड़े आदि देकर डिजिटल पॉइंट्स या नकद ले सकते हैं। इन पॉइंट्स से खाना या सामान खरीदा जा सकता है। नगर निगम का यह प्रयास रीसाइक्लिंग व कचरे से कमाई को बढ़ावा देगा।
भोपाल। भोपाल में देश का पहला कचरा कैफे शुरू किया गया है, जिसका शुभारंभ महापौर मालती राय ने किया है। यह कैफे शहर के 10 नंबर मार्केट में खोला गया है। यहां लोग पुराने अखबार, किताबें, कार्टन, ई-वेस्ट और कपड़े देकर घर की जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। उद्घाटन के दौरान महापौर ने अपने घर की 4 किलो रद्दी यहां बेची, जिसके बदले उन्हें 15 रु प्रति किलो के हिसाब से 60 रु के पॉइंट्स मिले। इन पॉइंट्स से वे कभी भी सामान खरीद सकती हैं। नगर निगम का यह प्रयास रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने और कचरे से कमाई का अवसर देने के लिए किया गया है।
कैसे काम करता है ?
शहर के लोग अपना कागज, प्लास्टिक, ई-वेस्ट, बोतलें, टायर और पुराने एसी जैसे कबाड़ बनाए गए केंद्रों पर दे सकते हैं। यहां कचरे को बेकार समझने के बजाय, लोगों को उसके बदले डिजिटल कॉइन दिए जाते हैं। ये कॉइन कचरे के प्रकार और वजन के आधार पर मिलते हैं। बाद में इन कॉइन से लोग खाना, चाय, कॉफी या मिठाई जैसी चीजें पार्टनर कैफे में ले सकते हैं। खास बात यह है कि यहां कचरे का रेट सामान्य बाजार से ज्यादा दिया जाता है, ताकि लोग रीसाइक्लिंग के लिए और ज्यादा प्रेरित हों। लोग अपने घर से ही कचरा उठवाने के लिए टाइम तय कर सकते हैं, जिससे हर परिवार आसानी से इसमें हिस्सा ले सकता है।
कचरे के ले सकते हैं पैसे :
भोपाल नगर निगम ने शहर में तीन जगहों - 10 नंबर मार्केट की फुलवारी, बिट्टन मार्केट और बोट क्लब पर कचरा कैफे केंद्र खोले हैं। यहां जाकर आप प्लास्टिक, कागज, इलेक्ट्रॉनिक या बिजली से जुड़े कचरे के बदले भोजन या जरूरी सामान ले सकते हैं। अगर कोई नकद लेना चाहे, तो ये कैफे, बाजार से 5 रु ज्यादा कीमत पर कचरा खरीदेगा।
कचरा कैफे में क्या है कीमत ?
कागज - 15 रु प्रति किलो
किताबें और कॉपियां - 14 रु प्रति किलो
कार्टन - 15 रु प्रति किलो
दूध के पैकेट - 12 रु प्रति किलो
हार्ड प्लास्टिक (जैसे जार आदि) - 14 रु प्रति किलो
सॉफ्ट प्लास्टिक (पॉलीथिन आदि) - 20 रु प्रति किलो
ई-वेस्ट (पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान) - 50रु प्रति किलो
टायर (दो या चार पहियों वाले) - 10रु प्रति किलो
बेवरेज कैन (सॉफ्ट ड्रिंक कैन) - 90रु प्रति किलो
एल्यूमिनियम- 120रु प्रति किलो
लोहा - 30रु प्रति किलो
पीतल - 400रु प्रति किलो
तांबा- 600रु प्रति किलो
एयर कंडीशनर (1 से 5 टन तक) - 1,000रु से 3,000रु प्रति पीस
बड़ी बैटरियां- 400रु प्रति पीस।

Comment List