पारुल गुलाटी ने कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में जुड़ने पर जताई खुशी, कहा- यह पल मेरे लिए बेहद खास और अविश्वसनीय है
फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी
अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के साथ जुड़ने की खुशी जताई। यह उनकी बॉलीवुड में पहली थिएट्रिकल रिलीज होगी, 15 दिसंबर को रिलीज होगी। पारुल ने कहा कि यह उनके करियर का बड़ा मील का पत्थर है और कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए सपने सच होने जैसा है।
मुंबई। अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में जुड़ने पर खुशी जताई है। पारुल गुलाटी ने आधिकारिक रूप से अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की घोषणा की है, जिसमें वह कपिल शर्मा के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी और पारुल के करियर का एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि यह इंडस्ट्री में 15 साल पूरे करने के बाद उनकी बॉलीवुड में पहली थिएट्रिकल रिलीज होगी।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा- 15 लंबे साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद, यह मेरी पहली थिएट्रिकल रिलीज है। देखो मां, मैं अब हिंदी फिल्म में बड़े पर्दे पर आने वाली हूं, वो भी कपिल शर्मा के साथ! तैयार हो जाइए डबल कंफ्यूजन और चार गुना मस्ती के लिए।
पारूल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- यह पल मेरे लिए बेहद खास और अविश्वसनीय है। सालों तक अलग-अलग प्लेटफॉम्र्स और भाषाओं में काम करने के बाद अब खुद को हिंदी फिल्म के बड़े पर्दे पर देखना और वो भी कपिल शर्मा जैसे प्यारे कलाकार के साथ वाकई भावुक कर देने वाला है। कॉमेडी एक ऐसा जोन है, जिसे मैंने पहले कभी एक्सप्लोर नहीं किया, इसलिए मैं उतनी ही नर्वस हूं, जितनी एक्साइटेड। मैं कपिल शर्मा को बचपन से देखकर बड़ी हुई हूं और अब उनके साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने के सच होने जैसा है। यह पल मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का विषय है।

Comment List