फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का जोहरा जबीं कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक

कुर्ते की पॉपुलैरिटी नए मुकाम पर पहुंच गई

फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का जोहरा जबीं कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक

एलिगेंट लेकिन सिंपल डिजाइन ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के बीच परफेक्ट बैलेंस बना दिया है, जिससे ये हर मौके के लिए एकदम फिट बैठता है।

मुंबई। फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का जोहरा जबीं कुर्ता आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा सिकंदर इस ईद पर ग्रैंड रिलीज हो रही है। सलमान खान का ट्रेंडसेटर वाला स्टेटस किसी से छुपा नहीं है। फिटनेस से लेकर फैशन तक, सलमान ने हमेशा अपने अंदाज से लोगों को इंस्पायर किया है। उनकी ये खूबी है कि वो जो भी पहनते हैं, वो खुद-ब-खुद फैशन बन जाता है। सलमान का ये चार्म और स्टाइल ही है जो उन्हें फैशन वल्र्ड में सबसे आगे रखता है। हाल ही में फिल्म सिकंदर के जोहरा जबीं म्यूजिक वीडियो में सलमान खान के कुर्ते ने फैशन वल्र्ड में धूम मचा दी है। यह कुर्ता उनके फैंस और फैशन लवर्स के बीच तुरंत हिट हो गया है। इसकी एलिगेंट लेकिन सिंपल डिजाइन ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के बीच परफेक्ट बैलेंस बना दिया है, जिससे ये हर मौके के लिए एकदम फिट बैठता है। सलमान के इस लुक को फैंस ने तुरंत अपनाना शुरू कर दिया है, जिससे इस कुर्ते की पॉपुलैरिटी नए मुकाम पर पहुंच गई है।

खासतौर पर इंदौर, सूरत, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों में ऐसे ही कुर्तों की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है। हर तरफ से ऑर्डर्स की बाढ़ आ रही है, जिससे सलमान का ये स्टाइल नया फैशन ट्रेंड बन चुका है। जयपुर के एक फैक्ट्री मालिक आशीष शर्मा ने बताया, सलमान खान ने जोहरा जबीं में जो कुर्ता पहना है, वो इस वक्त जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है। हमें ऐसे ही कुर्तों के करीब 20,000 से 25,000 पीस के ऑर्डर मिले हैं और हम ईद से पहले इन्हें डिलीवर करने के लिए फुल कैपेसिटी में काम कर रहे हैं। अब तक हम करीब 10,000 पीस बेच चुके हैं, जब से ये गाना रिलीज हुआ है। ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी और साजिद नाडियाडवाला निर्मित सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Post Comment

Comment List

Latest News

निर्माण मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात : कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर की चर्चा,  सम्मेलन करने पर बनी सहमति  निर्माण मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात : कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर की चर्चा, सम्मेलन करने पर बनी सहमति 
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राहुल गांधी जी से निर्माण मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा, कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुडी...
पूर्ववर्ती सरकारों के कारण नहीं बढ़ा सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन, बंदिशों को हल्का कर पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने की दिशा में हो रहे है कार्य :  शेखावत 
अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार : 30 लाख रुपए का मादक पदार्थ बरामद, बाइक जब्त 
हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना पड़ेगा महंगा : एनएचएआई ने की टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी, सैलजा ने कहा-  4 से 5 फीसदी की होगी बढ़ोतरी
भगवान झूलेलालजी की शोभायात्रा 29 को धूमधाम से निकलेगी, शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां, बैंडबाजे, सिंधी शहनाई, बहिराणा साहिब, हाथी, घोड़े होंगे शामिल
सुमन का महाराणा सांगा को लेकर दिया बयान निंदनीय, सार्वजनिक रूप से मांगनी चाहिए माफी : दीया
छत्तीसगढ़ में 22 हार्ड-कोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : 11 लाख रुपए का ईनाम था घोषित, आईडी ब्लास्ट और आगजनी के अपराधों में रहे है शामिल