एस.एस. राजामौली की मैग्नम ओप्स ‘बाहुबली’ सिनेमाघरों में लौटने को है तैयार, ट्रेलर रिलीज, फैंस में बढ़ा उत्साह
फिल्म देश के सिनेमाघरों में दोबारा दिखाई जाएगी
एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 31 अक्टूबर को फिल्म का ग्रैंड री-रिलीज होगा, जिसे दर्शक बड़ी उत्सुकता से देख रहे हैं। ‘बाहुबली’ ने भारतीय सिनेमा में कहानी और बॉक्स ऑफिस की नई परिभाषा गढ़ी, पैन-इंडिया फिल्मों के लिए मार्ग प्रशस्त किया और आज भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने फिल्मकार एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ सिनेमाघरों में लौटने को तैयार है। फिल्म ‘बाहुबली’ का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और देश फिर से उस खुशी में डूब गया है, जिसे सिर्फ यह फिल्म ला सकती है। दर्शक फिर से उस भव्यता और भावनाओं को महसूस कर रहे हैं, जिसने एक युग को खास बनाया था और 31 अक्टूबर को फिल्म के ग्रैंड री-रिलीज के लिए उत्सुकता अपने चरम पर है। यह ऐसा दिन है, जब यह फिल्म देश के सिनेमाघरों में दोबारा दिखाई जाएगी।
भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी गई फिल्म ‘बाहुबली’ ने कहानी कहने और बॉक्स ऑफिस पर सफलता की परिभाषा ही बदल दी। इसकी फिल्मी महानता और बड़े सांस्कृतिक प्रभाव ने पैन-इंडिया फिल्मों का दौर शुरू किया, जिससे ‘केजीएफ’ और ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए रास्ता बना। अपनी शानदार तस्वीरों और जबरदस्त कहानी के साथ, ‘बाहुबली’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि भारतीय सिनेमा की असीम संभावनाओं का जश्न है। जहाँ ‘शोले’ सबसे लंबी चलने वाली फिल्मों में से एक है, वहीं ‘बाहुबली 2’ अब भी सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस हिट्स में से एक है और ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज भी टूटना मुश्किल हैं।

Comment List