थाना परिसर में लटका मिला हेड कांस्टेबल का शव : परिजनों ने बीमार होने व अवसाद में रहने की बात कही
मामला फांसी का प्रतीत होता है
इसके बाद परिजनों, एफएसएल टीम व क्यूआरटी टीम की मौजूदगी में दौलतपुर थाना चिकसाना निवासी एचसी बदनसिंह पुत्र हरचंद जाट उम्र 45 साल का शव शव को फंदे से उतारकर एम्बुलेंस उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
रूपवास। भरतपुर जिले के रूपवास पुलिस थाने के क्वार्टर में बने बाथरूम के बाहर हेडकांस्टेबल बदनसिंह जाट का शव लटका मिला। प्रथम दृष्टया मामला फांसी का प्रतीत होता है। वही परिजनों ने हेडकांस्टेबल के बीमार होने व अवसाद में रहने की बात कही है।
इसके बाद परिजनों, एफएसएल टीम व क्यूआरटी टीम की मौजूदगी में दौलतपुर थाना चिकसाना निवासी एचसी बदनसिंह पुत्र हरचंद जाट उम्र 45 साल का शव शव को फंदे से उतारकर एम्बुलेंस उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
07 Dec 2025 15:37:35
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के एसीएस शिखर अग्रवाल ने जेईसीसी, सीतापुरा में कार्यक्रम स्थल का...

Comment List