इंसानियत फिर शर्मसार : पोते ने दादी के सिर पर चिमटे से वार कर की हत्या, पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार
वृद्धा ने लहुलुहान हालत मे मौके पर ही तोड़ा दम
मृतका के बेटे खाना पुत्र सौनाथ माली ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट दी है जिस पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
पारोली। इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात रविवार सुबह सांखड़ा पंचायत के बागड़ा गांव में सामने आई। गांव की 60 वर्षीय वृद्धा की रिश्ते के पोते ने लोहे के चिमटे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बागड़ा गांव में रविवार सुबह लगभग 8.30 बजे खाना बनाने में व्यस्त वृद्धा एजी देवी पत्नी सौनाथ माली (60) पर रिश्ते में पोते ने चिमटे से सिर पर वार कर दिया।
वृद्धा ने लहुलुहान हालत मे मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी पोता लाला उर्फ लालाराम माली मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को मक्का के खेत से पकड़ लिया गया। थाना अधिकारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के बेटे खाना पुत्र सौनाथ माली ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट दी है जिस पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

Comment List