घर में सो रहे 2 चचेरे भाई जिंदा जले :तीसरा गंभीर हालत में जोधपुर रेफर, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया

घर में सो रहे 2 चचेरे भाई जिंदा जले :तीसरा गंभीर हालत में जोधपुर रेफर, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा

एक कमरे में सो रहे 2 चचेरे भाई जिंदा जल गए, जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जोधपुर रेफर किया गया है। तीनों एक ही कमरे में सो रहे थे। सुबह शोर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे एक ही कमरे में सो रहे 2 चचेरे भाई जिंदा जल गए, जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया है। केयर्न कंपनी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

बाड़मेर। बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थानान्तर्गत जस्तानियों की ढाणी भाड़खा में एक कमरे में सो रहे 2 चचेरे भाई जिंदा जल गए, जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जोधपुर रेफर किया गया है। तीनों एक ही कमरे में सो रहे थे। भाड़खा सरपंच ने बताया, भाड़खा जस्तानियों की ढाणी के रहने वाले देवीलाल रात को अपने भाई शंकरराम के घर पर गए हुए थे। शंकराराम का घर देवीलाल के घर से करीब 100 मीटर दूर है।
 रात को देवीलाल ने वहीं खाना खाया और सो गए। उनके साथ बेटा जसाराम भी था। जसाराम अपने चचेरे भाई अरुण पुत्र शंकराराम, राजूराम पुत्र पुरखाराम के साथ अलग कमरे में सो गया था। जानकारी अनुसार रविवार अल सुबह शोर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे एक ही कमरे में सो रहे 2 चचेरे भाई जिंदा जल गए, जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसे जोधपुर रेफर किया। 

दमकल ने पाया काबू
रविवार सुबह करीब 5 बजे अचानक कमरे में आग लग गई और कुछ ही देर में आग फैल गई। आग की लपटें देख परिवार के सदस्य और ग्रामीण भागते हुए आए। पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। केयर्न कंपनी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक अरुण और राजूराम जिंदा जल गए थे। वहीं जसराज गंभीर रूप से झुलस गया था। आग पर काबू पाने के बाद जसराज को बाहर निकाल बाड़मेर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है, कि देवीलाल की पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था। मृतकों में शामिल अरुण मुंबई में प्लास्टिक कप बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। दीपावली पर गांव आया हुआ था। राजूराम 7वीं कक्षा में पढ़ता था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण
सर्वे में बिल्डिंग बायलॉज, नियमों का उल्लंघन एवं निर्धारित ऊंचाई तथा आवासयी बिल्डिंगों में पार्किंग सुविधा का परीक्षण किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित
आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद