असर खबर का - पंचायत समिति के अधिकारी ने टीम के साथ लिया नहर का जायजा
मृत मछलियों को हटाने का दिया आश्वासन, मिलेगी राहत
गड्ढों में पानी कम भरा होने से इस समय डेम से पानी के साथ आई मछलियां की मौत होने लगी थी।
भण्डेड़ा। क्षेत्र के दुगारी में आबादी से होकर गुजर रही केनाल नंबर एक में हो रहे गड्ढे व आवागमन में क्षतिग्रस्त सड़क की सुध लेने नैनवां पंचायत समिति के जिम्मेदार अधिकारी टीम के साथ बुधवार को पहुंचे है। मौके पर ग्रामीणों की समस्या का जायजा लेकर जल्द समस्या का समाधान का दिलवाने का आश्वासन दिया गया है। अब जाकर दुगारीवासियों को राहत मिलेगी। इस संबंध में दैनिक नवज्योति ने 26 फरवरी के अंक में केनाल में मछलियों के मरने से फैल रही बदबू... इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करके जनता की समस्या को उजागर किया गया था। तब जाकर अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालातों से रुबरु हुए है। जानकारी के अनुसार दुगारी कस्बे में कनकसागर डैम से सिंचाई के पानी के साथ निकल रही केनाल नंबर एक जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होकर गहरे गड्ढे होने से आवागमन के पास सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। गड्ढों में पानी कम भरा होने से इस समय डेम से पानी के साथ आई मछलियां की मौत होने लगी थी। इन गड्ढों में मृत मछलियों से उठती दुर्गंध की समस्या हो रही थी। नवज्योति की खबर के बाद बुधवार को नैनवां पंचायत समिति विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह झाला सहित ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल कारपेंटर मौके पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने गांव की समस्या से मौके पर ले जाकर अवगत करवाया। जिसे अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जगह-जगह केनाल के गड्ढों में मृत मछलियों को हटाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी को लिखित पत्र देकर आमजनों की समस्या को अवगत करवाकर हटवाने के लिए लिखा गया है। आबादी में जहां-जहां क्षतिग्रस्त सड़कों में गहरे गड्ढे के रूके पानी की बदबू को दूर करने व आवागमन की समस्या को दूर करने को लेकर जल्द गड्ढों में झीकरा डालकर आवागमन की समस्या को दूर करने व लंबे समय से भरे गड्ढे के पानी से उठ रही दुर्गंध से राहत दिलाई जाएगी।
Comment List