इंडोनेशिया में कोटा के दंपति के साथ लूट, नकदी और पासपोर्ट छीन ले गए बदमाश
पासपोर्ट बरामद न होने से दोनों की भारत वापसी संकट
विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से दंपति के लिए तत्काल इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी करने और इंडोनेशिया में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठी है।
बूंदी। इंडोनेशिया के बाली में शुक्रवार रात कोटा निवासी दंपति पर हमला कर नकदी, मोबाइल के साथ दोनों का पासपोर्ट छीन लिया। जानकारी के अनुसा कोटा निवासी सौरभ रानानी व उनकी पत्नी शिवानी ने बाली पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। गनीमत रही कि हमले के दौरान दोनों को चोट नहीं आई।
सौरभ के अनुसार हमलावर लिफ्ट देने के बहाने आए थे। मना करने पर बातचीत के दौरान अचानक हमला कर बैग, रुपए और मोबाइल छीनकर भाग गए। विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से दंपति के लिए तत्काल इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी करने और इंडोनेशिया में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठी है। फिलहाल पासपोर्ट बरामद न होने से दोनों की भारत वापसी संकट में है।

Comment List