सफाई व्यवस्था चौपट : लगे गंदगी व कचरे के ढेर, नियमित नहीं हो रही सफाई

नालियां जाम होने से सड़कों पर पानी

सफाई व्यवस्था चौपट : लगे गंदगी व कचरे के ढेर, नियमित नहीं हो रही सफाई

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बदबू और मच्छरों-मक्खियों के कारण वहाँ से निकलना मुश्किल हो गया है।

डग। डग में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। स्वच्छता को लेकर बढ़े बढे दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं। डग नगर में चारों ओर पसरी गंदगी, जाम नालियाँ और कचरे के ढेर नगर पालिका की चरमराई सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। नगर के कई वार्डों में नियमित सफाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि नगरपालिका गठन के बाद से अब तक सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। नागरिकों का कहना है कि अब तो यह भी समझ नहीं आता कि शिकायत किससे करें, क्योंकि सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष के घर के सामने से गुजरने वाले रास्ते से महावीर चौक से कुंड मंदिर और जैन स्थानक तक जाने वाले मार्ग पर आए दिन नालियाँ जाम रहती हैं। इस रास्ते से होकर मंदिर या स्थानक जाने वाले लोगों को नहा-धोकर गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है। सफाई कर्मचारी कभी-कभार सफाई करते भी हैं तो नालियों से निकाली गंदगी को सड़क किनारे ही छोड़ देते हैं, जिससे और अधिक गंदगी फैल जाती है।वहीं, जगदीश मंदिर के सामने वाली गली में आम रास्ते के किनारे और बीचोंबीच कचरे के ढेर जमा हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बदबू और मच्छरों-मक्खियों के कारण वहाँ से निकलना मुश्किल हो गया है। हालात यह हैं कि मोहल्ले में रहना दूभर हो गया है जो नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी को दर्शा रहा है।

जगदीश मंदिर के सामने से महावीर चौक की गली जिसमें निकलने वाले की तो ठीक उससे ज्यादा रहवासियों की हालत खराब है, गंदगी के बीच रहने के लिए मजबूर हो चुके हैं।  दुर्गंध और बीमारियां फैल रही है कई बार शिकायत करने के बाद सफाई होती है पर फिर गंदगी ज्यों की त्यों हो जाती है।
- कृष्ण कांत शर्मा, स्थानीय निवासी डग

गंदगी और दुर्गन्ध से जीना दूभर हो चुका है घर से निकलते हैं तो गंदगी का सामना करना पड़ता है नालियां जाम है।
- महावीर जैन, स्थानीय निवासी डग

सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई तो कर दी जाती है लेकिन कचरा रहवासियों के घरों के सामने फेंक दिया जाता है जिससे की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है इसका उपाय के लिए डस्टबिन की व्यवस्था की जाए ताकि सफाई कर्मचारी कचरे को डस्टबिन में ही डाल कर जाए। रविवार को भी जब सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे तो ठीक से सफाई न करने पर एड मनीष मीणा को कॉल किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
- आशुतोष अग्रवाल स्थानीय निवासी डग

Read More अशोक गहलोत का भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला : राहुल गांधी ने खोली पोल, कहा- बिहार में महागठबंधन की होगी जीत

गंदगी को लेकर जो भी समस्या है उसका समाधान कर दिया जाएगा । साथ ही कचरा संग्रहण गाड़ी समय पर कचरा व गंदगी सफाई के लिए नियमित भेज दी जाएगी। 
- ईओ मनीष मीणा, नगरपालिका डग

Read More JAWAHAR KALA KENDRA : संगीत के जरिए कलाकारों ने बहाई रस की गंगा, दृष्टिबाधित कलाकारों की सुरीली हारमोनी बैंड प्रस्तुति

Post Comment

Comment List

Latest News

सड़क खोदकर भूला जेडीए, लोगों की बढ़ी परेशानियां : मई माह से आज तक नहीं हुआ काम पूरा, अभी भी लगेगा एक-डेढ़ माह का और समय  सड़क खोदकर भूला जेडीए, लोगों की बढ़ी परेशानियां : मई माह से आज तक नहीं हुआ काम पूरा, अभी भी लगेगा एक-डेढ़ माह का और समय 
एनबीसी के सामने क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे...
महाराजा सूरजमल बृज विवि भरतपुर के निलंबित कुलगुरु को पद से हटाया, राज्यपाल बागडे ने जारी किए आदेश
अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को मतगणना
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले- राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा ; दिसंबर के पहले सप्ताह में करेंगे साइट निरीक्षण
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने का प्रयास : ग्रैप- 3 लागू करने का फैसला, 5वीं तक स्कूल होंगे ऑनलाइन 
Weather Update : उत्तरी हवाओं का कुछ दिन और रहेगा असर, राज्य के कई जिलों में सर्दी बरकरार
विभागीय एप्लीकेशनों का IFMS 3.0 से इंटीग्रेशन पूर्ण करने के निर्देश जारी, अधिकारियों को 15 दिन में पूरी करनी होगी प्रक्रिया