सफाई व्यवस्था चौपट : लगे गंदगी व कचरे के ढेर, नियमित नहीं हो रही सफाई
नालियां जाम होने से सड़कों पर पानी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बदबू और मच्छरों-मक्खियों के कारण वहाँ से निकलना मुश्किल हो गया है।
डग। डग में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। स्वच्छता को लेकर बढ़े बढे दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं। डग नगर में चारों ओर पसरी गंदगी, जाम नालियाँ और कचरे के ढेर नगर पालिका की चरमराई सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। नगर के कई वार्डों में नियमित सफाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि नगरपालिका गठन के बाद से अब तक सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। नागरिकों का कहना है कि अब तो यह भी समझ नहीं आता कि शिकायत किससे करें, क्योंकि सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष के घर के सामने से गुजरने वाले रास्ते से महावीर चौक से कुंड मंदिर और जैन स्थानक तक जाने वाले मार्ग पर आए दिन नालियाँ जाम रहती हैं। इस रास्ते से होकर मंदिर या स्थानक जाने वाले लोगों को नहा-धोकर गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है। सफाई कर्मचारी कभी-कभार सफाई करते भी हैं तो नालियों से निकाली गंदगी को सड़क किनारे ही छोड़ देते हैं, जिससे और अधिक गंदगी फैल जाती है।वहीं, जगदीश मंदिर के सामने वाली गली में आम रास्ते के किनारे और बीचोंबीच कचरे के ढेर जमा हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बदबू और मच्छरों-मक्खियों के कारण वहाँ से निकलना मुश्किल हो गया है। हालात यह हैं कि मोहल्ले में रहना दूभर हो गया है जो नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी को दर्शा रहा है।
जगदीश मंदिर के सामने से महावीर चौक की गली जिसमें निकलने वाले की तो ठीक उससे ज्यादा रहवासियों की हालत खराब है, गंदगी के बीच रहने के लिए मजबूर हो चुके हैं। दुर्गंध और बीमारियां फैल रही है कई बार शिकायत करने के बाद सफाई होती है पर फिर गंदगी ज्यों की त्यों हो जाती है।
- कृष्ण कांत शर्मा, स्थानीय निवासी डग
गंदगी और दुर्गन्ध से जीना दूभर हो चुका है घर से निकलते हैं तो गंदगी का सामना करना पड़ता है नालियां जाम है।
- महावीर जैन, स्थानीय निवासी डग
सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई तो कर दी जाती है लेकिन कचरा रहवासियों के घरों के सामने फेंक दिया जाता है जिससे की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है इसका उपाय के लिए डस्टबिन की व्यवस्था की जाए ताकि सफाई कर्मचारी कचरे को डस्टबिन में ही डाल कर जाए। रविवार को भी जब सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे तो ठीक से सफाई न करने पर एड मनीष मीणा को कॉल किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
- आशुतोष अग्रवाल स्थानीय निवासी डग
गंदगी को लेकर जो भी समस्या है उसका समाधान कर दिया जाएगा । साथ ही कचरा संग्रहण गाड़ी समय पर कचरा व गंदगी सफाई के लिए नियमित भेज दी जाएगी।
- ईओ मनीष मीणा, नगरपालिका डग

Comment List